केरल में ED का बड़ा एक्शन, CSR घोटाले को लेकर कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
ED raid in Kerala: CSR घोटाले में ED इस बात की भी जांच कर रही है कि कुल कितने लोग इस घोटाले के शिकार हुए हैं और कितनी रकम जुटाई गई. ये पैसा कहां-कहां भेजा गया.?

ED raid in Kerala: केरल में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की. ED की टीमों ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को केरल में बड़े पैमाने पर छापेमारी की.
ED की जांच के दायरे में वे सभी संस्थाएं, ट्रस्ट और लोग हैं, जिन्होंने अनंतु कृष्णन से पैसा मिला है. ये घोटाला गरीब लोगों से पैसे इकट्ठा करने से जुड़ा है. इसमें कई राजनेताओं, इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल व्यापारियों, सहकारी बैंकों और एक उर्वरक निर्माण कंपनी की भूमिका की जांच की जा रही है.
'बैंक खातों में करीब 450 करोड़ रुपये जमा'
अब तक की जांच में पता चला है कि कई बैंक खातों में करीब 450 करोड़ रुपये जमा है. हालांकि, ऐसा संदेह है कि इससे भी अधिक रकम इकट्ठी की गई है. ED इस बात की भी जांच कर रही है कि कुल कितने लोग इस घोटाले के शिकार हुए हैं, कितनी रकम जुटाई गई और ये पैसा कहां भेजा गया.
बीते कई सालों से कालाधन और बड़े पैमाने पर पैसों की हेराफेरी को लेकर ED तेजी से कार्रवाई कर रही है. ED ने बड़े पैमाने पर देशभर में कार्रवाई कर करोड़ों की संपत्ति जब्त की है. इसी कड़ी में केरल के CSR घोटाले में भी ED को बड़ी सफलता मिली है. हालांकि, ED अभी जांच कर रही है जल्द ही इस घोटाले का पर्दाफाश होगा.
ये भी पढ़े:
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ चलेगा मुकदमा, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

