मुंबई: पोर्न फिल्म रैकेट मामले में अब ईडी की भी एंट्री हो सकती है. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार राज कुंद्रा से जुड़े सबूत सामने आने के बाद अब ईडी की एंट्री होने वाली है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी मुंबई पुलिस से इस केस की एफआईआर मांगेगी और जल्द केस दर्ज करेगी.


ईडी सूत्र बताते है कि राज कुंद्रा को FEMA के तहत नोटिस समन दिया जा सकता है. केस में कंपनी के डायरेक्टर से भी पूछताछ संभव है. अगर शिल्पा शेट्टी की भूमिका नजर आई तो उससे भी पूछताछ होगी. 


शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पोर्न रैकेट चलाने का आरोप है. भारत और यूके के बीच पैसों के लेन देन की भी बात सामने आई है. राज कुंद्रा और उनकी कंपनी के 'यस बैंक' खाते और यूबीए खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी है. ईडी FEMA के नियमों के अंतर्गत जांच करेगी.


राज कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे
राज कुंद्रा और उनके आईटी प्रमुख रयान थोर्प 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे. मुंबई पुलिस ने अब तक राज कुंद्रा सहित 10 लोगों को पोर्न फिल्मों के निर्माण में कथित संलिप्तता और उन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस साल फरवरी में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया था.


मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर छापा मारने और पूछताछ करने गई थी. राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने लंदन की एक कंपनी के साथ गठजोड़ किया था, जो एक मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स के माध्यम से अश्लील कंटेंट स्ट्रीमिंग में शामिल थी.


ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र के रायगढ़ में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 44 लोगों की मौत, 35 घायलों का इलाज जारी


UP में सभी बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारेगी बीजेपी, जानिए किस सीट से लड़ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम