PMO का अधिकारी बता जम्मू-कश्मीर में ली हाई सिक्योरिटी, 5 स्टार होटल में रहा, ED की चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे
Enforcement Directorate: आरोपी किरण पटेल ने गुजरात के कई बड़े बिजनेसमैन को भी कश्मीर में बिजनेस का लालच दिखाकर खूब पैसा ठगा था. पीएमओ का ऑफिसर बताने को लेकर उसे पिछले साल गिरफ्तार किया गया था.
Enforcement Directorate: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पिछले साल ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया था. ठग किरण पटेल ने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव बताकर लोगों को खूब ठगा, जिसके बाद ईडी ने उसपर शिकंजा कसा था. अब ईडी ने प्राइम मिनिस्टर आफिस में एडिशनल डायरेक्टर बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला किरण पटेल और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.
जम्मू कश्मीर सरकार से सिक्योरिटी तक ले ली थी
ईडी के चार्जशीट में खुलासा हुआ कि आरोपी ने खुद को प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में तैनात अफसर बात कर जम्मू कश्मीर सरकार से सिक्योरिटी तक ले ली थी, जिससे सरकार के खजाने को काफी नुकसान हुआ था. आरोपी किरण पटेल अहमदाबाद की रहने वाली है.
जांच में ईडी को पता चला था कि आरोपी किरण पटेल ने गुजरात के कई बड़े बिजनेसमैन को भी कश्मीर में कई बिज़नेस का लालच दिखाकर ठगी की थी. ईडी ने साल 2023 में आरोपी किरण पटेल और अन्य के परिसर पर छापेमारी कर कई इलेक्ट्रॉनिक और डाक्यूमेंट्री डिवाइस बरामद किए थे.
खुद को पीएमओ का अधिकारी बताया
पटेल को मार्च में प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद को एक शीर्ष अधिकारी के रूप में पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद 29 अगस्त 2023 को एक स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. उस समय कोर्ट ने आरोपी के वकील को दो जमानतदारों के साथ एक लाख रुपये का जमानत बांड भरने का निर्देश दिया.
ठग किरण पटेल को जम्मू-कश्मीर के दौरे के दौरान बुलेटप्रूफ कार, सुरक्षाकर्मी और पांच सितारा होटल में आधिकारिक आवास सहित पीएमओ के अधिकारियों को सामान्य रूप से दी जाने वाली सुविधाएं मिली हुई थी. पटेल की पत्नी मालिनी पटेल पर भी धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं.
ये भी पढ़ें : चीन की दोमुंही चाल! नॉर्थ-ईस्ट के विद्रोही संगठन ने दी हिंसा की धमकी, अलग संविधान और झंडे की कर दी मांग