Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चार्जशीट फाइल कर दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले को लेकर ईडी के आरोप पत्र को रिकॉर्ड पर लिया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी. इसी दिन सीबीआई की चार्जशीट पर भी संज्ञान लेने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में बहस होगी.


इस मामले को लेकर ईडी ने कोर्ट को बताया है कि अभी एक मामले में 291 करोड़ से ज़्यादा की मनी लॉन्ड्रिंग का पता चला है और अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच अभी जारी है. इसके साथ ही ईडी ने कोर्ट से कहा कि वो आबकारी नीति मामले में अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल करेगी. फिलहाल ईडी ने जो चार्जशीट फाइल की है उसमें समीर महेंद्रु का ही नाम है. ईडी ने कहा है कि जल्द ही दूसरे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की जाएगी.


ईडी अभी कर रही मामले की जांच


ईडी ने कोर्ट को बताया कि वो इस मामले में अब भी जांच चल रही है. इस पर कोर्ट ने ईडी से कहा कि पहले आप रजिस्ट्री में चार्जशीट की कॉपी दाखिल करें. कोर्ट ने कहा कि चार्जशीट में दस्तावेजों की संख्या ज्यादा है, इसलिए चार्जशीट पर संज्ञान लेने के लिए तारीख देने में समय लग सकता है. चार्जशीट करीब 3000 हजार पेज की है. इस मामले में शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 को सीबीआई ने भी कोर्ट में पहली चार्जशीट दाखिल की थी.


सीबीआई ने की चार्जशीट फाइल


केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार विजय नायर, अभिषेक बोनिपल्ली व पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम इस चार्जशीट में नहीं था. मनीष सिसोदिया सीबीआई की प्राथमिकी में नामजद हैं.


सीबीआई के अधिकारियों ने बताया था कि आरोपियों को आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) व भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम में रिश्वतखोरी के प्रावधान के आरोपित किया गया है. सीबीआई ने इस साल अगस्त में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कई स्थानों की तलाशी ली थी.


ये भी पढ़ें: ‘यासीन मलिक का भी नाम सप्लिमेंट्री चार्जशीट में ही आया था’, शराब घोटाले में CBI की चार्जशीट को लेकर गौरव भाटिया का AAP पर अटैक