Corruption Case: सिद्धार्थ और अभय चोकसी के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानें कैसे हुआ घोटाला
Money Laundering: ED ने सिद्धार्थ और अभय चोकसी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की है. इन पर फर्जी लेन-देन और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

ED Investigation: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिद्धार्थ अभय चोकसी और अभय साजनलाल चोकसी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल की है. इस चार्जशीट को 13 मार्च 2025 को पेश किया गया था, जिसे अदालत ने 19 मार्च 2025 को संज्ञान में लिया.
सिद्धार्थ और अभय चोकसी पर गंभीर आरोप हैं, जिसमें आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है. ED की जांच के मुताबिक चोकसी बंधुओं ने फर्जी लेन-देन और जाली दस्तावेजों के जरिए इलीगल संपत्ति अर्जित की. इसके अलावा उन पर बैंक धोखाधड़ी, निवेशकों को गुमराह करने और काले धन को सफेद करने के आरोप भी हैं.
कैसे हुआ घोटाला?
सूत्रों के अनुसार चोकसी बंधुओं ने फर्जी कंपनियों और फर्जी डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर वित्तीय संस्थानों से बड़ी रकम हासिल की. इन फंड्स को बाद में दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया गया जिससे पैसों के असली स्रोत को छिपाया जा सका. जांच में ये भी सामने आया कि इस पैसे का इस्तेमाल महंगी संपत्तियां खरीदने और विदेशी अकाउंट्स में जमा करने के लिए किया गया.
ईडी ने इस मामले की विस्तृत जांच की और सबूतों के आधार पर अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दायर की. अदालत ने इस मामले का संज्ञान लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अब इस केस में अदालत की सुनवाई शुरू होगी, जिसमें चोकसी बंधुओं को समन भेजा जा सकता है.
ईडी की अब तक की कार्रवाई:-
- फर्जी कंपनियों और संदिग्ध बैंक लेन-देन की पहचान की गई.
- कई दस्तावेजी सबूत और गवाहों के बयान दर्ज किए गए.
- इलीगल संपत्तियों और लेन-देन के नेटवर्क को खंगाला गया.
चोकसी बंधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना
सूत्रों के मुताबिक अदालत की सुनवाई में चोकसी बंधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है जिसमें उनकी संपत्तियों की कुर्की और जेल की सजा शामिल हो सकती है. ईडी अन्य संबंधित व्यक्तियों और कंपनियों की भी जांच कर सकती है जो इस घोटाले में शामिल हो सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में ईडी ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों में जांच तेज की है. कई व्यापारियों, बिल्डरों और बैंक अधिकारियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अपराधों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

