Nawab Malik Money Laundering Case: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) पर संकट गहराता जा रहा है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले नवाब मलिक की संपत्ति जब्त करने की अनुमति मिल गई है. ऐसे में अब मलिक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इन संपत्तियों को ईडी जब्त कर सकती है. 


जानकारी के मुताबिक मुंबई के कुर्ला स्थित गोवावाला परिसर और कुर्ला पश्चिम में तीन फ्लैट सहित बांद्रा पश्चिम में दो फ्लैट नवाब परिवार के हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में 147 एकड़ कृषि भूमि भी नवाब के पास है. हालांकि, नवाब मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं. उन पर आरोप है कि इन संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए आए पैसों से बनाया गया है.  


मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी


पिछले दिनों नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कुर्ला के एक अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, जहां उनका गुर्दे से जुड़ी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज चल रहा है. उन्हें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. वह दाउद इब्राहिम की संपत्तियों की खरीद फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे हुए हैं. 


फरवरी में हुए थी मलिक की गिरफ्तार


62 साल के मलिक को फरवरी के आखिर में ईडी ने गिरफ्तार किया था. मलिक पर दाउद इब्राहिम की प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. आरोप यह भी है कि उन्होंने मुनिरा प्लंबर से 300 करोड़ रुपये का प्लाट कुछ लाख रुपये में एक कंपनी के जरिये हड़पा था. ईडी की टीम ने 23 फरवरी की सुबह करीब सात बजे उनके घर पर छापेमारी कर उन्हें अपने साथ ले आई थी. छह घंटे पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 


ये भी पढ़ें: Punjab: इलाज करा रहे तीन युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला, झगड़े के बाद पहुंचे थे अस्पताल