भारत के बैंक का पैसा लेकर भागे भगोड़ों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने भगोड़े आरोपी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की अबतक 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें से 9,371 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने सरकारी बैंकों को ट्रांसफर कर दी, ताकि धोखाधड़ी के कारण हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. ईडी ने बताया, विजय माल्या और पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामलों में बैंकों की 40 फीसदी राशि पीएमएलए के तहत जब्त किए गए शेयरों की बिक्री के जरिए वसूली गई.


प्रवर्तन निदेशालय ने कहा, 'PMLA के तहत विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के मामले में न केवल 18,170.02 करोड़ रुपये (बैंकों को हुए कुल नुकसान का 80.45%) की संपत्ति जब्त की, बल्कि 9371.17 करोड़ रुपये की जब्त संपत्ति का एक हिस्सा भी PSB और केंद्र सरकार को स्थानांतरित किया.'






PNB धोखाधड़ी के मामलों में 40 फीसदी नुकसान की भरपाई की
ईडी ने कहा कि पीएनबी घोटाले और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े धोखाधड़ी मामलों में बैंकों की करीब 40 फीसदी रकम की वसूली पीएमएलए के तहत जब्त किए गए शेयरों की बिक्री से हुई है. माल्या को उधार देने वाले गठजोड़ की ओर से डीआरटी ने बुधवार को यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) के 5,800 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे गए, जिन्हें एजेंसी ने पीएमएलए प्रावधानों के तहत जब्त किया था.


जांच एजेंसी ने कहा कि माल्या, भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी, जो पीएनबी घोटाले में शामिल थे, उन्होंने सरकारी बैंकों को उनकी कंपनियों के जरिए पैसे की हेराफेरी करके धोखा दिया, जिसके चलते बैंकों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. अब तक एजेंसी ने इन दो बैंक धोखाधड़ी मामलों में कुल 18,170.02 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. कुल 9,041.5 करोड़ रुपये की संपत्ति, जो बैंकों को हुए कुल नुकसान का 40 फीसदी है, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सौंप दी गई है. शेयरों की बिक्री से 800 करोड़ रुपये की और वसूली 25 जून तक होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें-
PNB के एमडी एसएस मल्लिकार्जुन बोले- विजय माल्या की प्रॉपर्टी बेचने से बैंक का बकाया लोन होगा वसूल 


पाकिस्तान के लाहौर में आतंक के आका हाफिज सईद के घर के बाहर बड़ा धमाका, दो की मौत