ED Raid: लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में ED और IT की बड़ी कार्रवाई, AIADMK नेता सी. विजयभास्कर के घर मारा छापा
Enforcement Directorate Raid: अलग-अलग ऑपरेशनों में ईडी और आईटी के अधिकारी रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वॉयर ग्रुप से संबंधित संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं, जो डीएमके के शीर्ष नेतृत्व से जुड़ी है.
![ED Raid: लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में ED और IT की बड़ी कार्रवाई, AIADMK नेता सी. विजयभास्कर के घर मारा छापा ED Income Tax Department Raid at AIADMK leader C Vijayabhaskar house in money laundering case Tamilnadu ED Raid: लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में ED और IT की बड़ी कार्रवाई, AIADMK नेता सी. विजयभास्कर के घर मारा छापा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/ceaeacf4ef283c98189faca8f3bb47ac1710995069040858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ED Raid in TamilNadu: प्रवर्तन निदेशालय (ED) और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार (21 मार्च) सुबह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और एआईएडीएमके नेता सी. विजयभास्कर से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग केस में टीम ने 25 जगहों पर छापा मारा है.
अलग-अलग ऑपरेशनों में ईडी और आईटी के अधिकारी रियल एस्टेट कंपनी जी स्क्वॉयर ग्रुप से संबंधित संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं, जो डीएमके के शीर्ष नेतृत्व से जुड़ी है. ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग का शक है और टीम छापेमारी के दौरान एक-एक कागजात चेक कर रही है.
#WATCH | Enforcement Directorate conducts raid at former AIADMK minister C Vijayabaskar's residence at Pudukkottai in Tamil Nadu, as per sources. pic.twitter.com/Zi95FRNYtg
— ANI (@ANI) March 21, 2024
रियल एस्टेट ग्रुप के यहां भी छापा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत सी. विजयभास्कर के अलावा चेन्नै स्थित रियल एस्टेट समूह के यहां भी छापा मारा और तलाशी ली. केंद्रीय एजेंसी दो मामलों के तहत करीब 25 कैंपस पर नजर बनाए हुए है.
पुदुकोट्टई के मजबूत नेताओं में गिनती
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर तमिलनाडु के पुदुकोट्टई से अन्नाद्रमुक के मजबूत नेता माने जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ तलाशी आय से अधिक संपत्ति रखने के कथित मामले से जुड़ी 2022 की राज्य सतर्कता (डीवीएसी) जांच पर आधारित है.
इनकम टैक्स गुटखा घोटाले में दर्ज कर चुकी है केस
इससे पहले भी विजयभास्कर विवादों में रह चुके हैं. इनके खिलाफ सीबीआई की ओर से गुटखा घोटाले में मामला दर्ज किया जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को ईडी और आईटी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इनके घर छापा मारने पहुंची.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)