बिहार: बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय की मुंबई शाखा ने सुशांत सिंह मामले में कथित आरोपी रिया और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ईडी इस मामले में जल्द ही आरोपियों और गवाहों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने जा रहा है.
ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया की बिहार पुलिस से कल ईडी की पटना डिवीजन को एफआईआर की कॉपी मिल गई थी. साथ ही ईडी की मुंबई शाखा ने भी इस मामले में बैंकों से कुछ जानकारी मांगी थी. आरंभिक जांच के बाद बिहार पुलिस की की गई एफआईआर को ईडी की मुंबई शाखा में भेज दिया गया है. क्योंकि ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना था कि इस मामले के तार मुंबई से जुड़े हुए हैं लिहाजा जांच भी वही की जानी चाहिए.
ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जांच की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है. साथ ही इसके तहत जल्द ही आरोपियों और गवाहों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे. ईडी रिया उसके भाई उसकी मां और अन्य लोगों को नोटिस देगी साथ ही इस मामले में अब तक जो अहम गवाह सामने आए हैं उनको भी नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में इस बात की भी जांच की जाएगी की रिया और उसका भाई जो कंपनियां चलाते थे उन कंपनियों में कितने लोग काम करते थे, वहां क्या काम होता था. साथ ही जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि कहीं यह दोनों कंपनियां शैल कंपनियां तो नहीं थी.
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में अब तक की जांच के दौरान इस बात के भी संकेत मिले हैं कि यह मामला उतना सरल नहीं है जितना ऊपर से देखने में लग रहा है. सूत्रों का दावा है कि इस मामले की जांच की आंच कुछ राजनेताओं और एक राजनीतिक पार्टी तक भी पहुंच सकती है. सूत्रों का दावा है कि इस मामले में कुछ बड़े लोगों को बचाने के लिए मामले की जांच में उठापटक की जा रही है. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय रक्षाबंधन के बाद इस मामले में बयान दर्ज करने शुरू कर देगा
यह भी पढ़ें.
Rhea Chakraborty का SC में याचिका के बाद पहला बयान आया सामने | Sushant Singh Rajput Case