ED Investigation: ED ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ करने की इजाजत मांगी है. हालांकि मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर अपनी कस्टडी में ले सकती है. दरअसल ईडी ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इक़बाल कासकर को भी आरोपी बनाया है. 


गौरतलब है कि ठाणे पुलिस ने कासकर को साल 2017 में वसूली के मामले में गिरफ्तार किया था. आपको बता दें की ठाणे पुलिस ने कुछ साल पहले एक वसूली के मामले में इकबाल कासकर और अनीस इब्राहिम और दूसरे लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था जिसके दस्तावेज ED ने लिए हैं.


ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का दर्ज किया है मामला


बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों के आधार पर NIA ने हाल ही में एक मामला दर्ज किया है और इसी मामले के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. ED छोटा शकील के साढ़ू सलीम फ्रूट से पूछताछ कर रही है. एजेंसियों को शक है की सलीम फ़्रूट कई बार फर्जी दस्तावेजों के सहारे पाकिस्तान गया है. ईडी का मानना है कि दाऊद और शकील के कहने पर वह मुंबई में काम करता है.


ईडी इनके मनी ट्रेल का लगा रही है पता


ईडी उसके बैंक अकाउंट और संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. ED को शक है की वसूली, सेटलमेंट, और ड्रग्स के माध्यम से ये लोग पैसे जमा करते हैं और उसका इस्तेमाल हवाला के माध्यम से आतंकी गतिविधि या एंटी नेशनल एक्टिविटी के लिये इस्तेमाल किया जाता है. ED इनके मनी ट्रेल का पता लगा रही है.


पिछले हफ्ते एनआईए ने दर्ज किया था मामला


गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भारतीय जांच एजेंसी (NIA) ने अंडरवर्ल्ड़ डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील समेत डी कंपनी (D-Company) के सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. जांच एजेंसी का दावा था कि ये लोग भारत में हो रही आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं. इनका कनेक्शन पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, जमात-उद-दावा और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों से है.


Watch: PM Modi ने करोल बाग के Saint Ravidas मंदिर में की पूजा, महिलाओं के साथ बैठकर किया भजन कीर्तन


आज है संत रविदास जयंती, पठानकोट में PM Modi की जनसभा, Rahul-Priyanka और Channi पहुंचेंगे वाराणसी के मंदिर