Odisha Crime News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रमेश स्वैन (Ramesh Swain) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस शख्स को पिछले साल फरवरी महीने में ओडिशा पुलिस ने 10 राज्यों में 27 महिलाओं से शादी करने और उन्हें लाखों रुपये का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. स्वैन को बिभु प्रकाश स्वैन के नाम से भी जाना जाता है. उस पर 2011 में हैदराबाद में लोगों से 2 करोड़ की धोखाधड़ी करने, उनके बच्चों के लिए एमबीबीएस कोर्स में सीटें देने का वादा करने और 2006 में केरल में 13 बैंकों से 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने और जाली क्रेडिट कार्ड बनाने का आरोप है.
ओडिशा मामले में पुलिस ने स्वैन की एक पत्नी डॉ. कमला सेठी, उसकी सौतेली बहन और ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया था. इन सभी को ओडिशा हाई कोर्ट ने बाद में जमानत दे दी थी. ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी संदिग्ध से जब्त किए गए दस्तावेजों तक पहुंचने के लिए राज्य पुलिस के संपर्क में है. इससे पता चल सकेगा कि 66 वर्षीय इस ठग ने अब तक कितने अपराध किए हैं. अधिकारी ने कहा कि स्वैन के वित्तीय लेन-देन की जांच की जाएगी और एजेंसी किसी बिंदु पर पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांग सकती है.
ओडिशा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
स्वैन को 13 फरवरी को ओडिशा पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया था जो आठ महीने से उस पर नजर रख रही थी. स्वैन ने भुवनेश्वर में कम से कम तीन अपार्टमेंट किराए पर लिए थे जहां वह एक ही अपार्टमेंट में अलग-अलग समय पर अपनी तीन पत्नियों के साथ रहता था. उसकी पत्नियों ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर अपनी पत्नियों को पैसे उधार देने के लिए कहता था और पैसे मिलते ही अगली पत्नी की तलाश शुरू हो जाती थी.
पत्नियों में वकील-डॉक्टर भी शामिल
उसने जिन महिलाओं से शादी की उनमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की एक सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़ की एक चार्टर्ड अकाउंटेंट, असम की एक डॉक्टर, सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट की दो वकील और केरल प्रशासनिक सेवा की एक अधिकारी शामिल थीं. अब वह ईडी के शिकंजे में आ चुका है. ईडी की टीम उससे जुड़ी हर एक चीज पर नजर रख रही है.
ये भी पढ़ें: Hanuman Jayanti Advisory: हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखें राज्य सरकारें- गृह मंत्रालय की एडवाइजरी