ED Notice Too Xiaomi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 5,551 करोड़ रुपये के फेमा उल्लंघन के मामले में शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया, शाओमी के शीर्ष अधिकारियों और तीन बैंकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इनमें सीएफओ समीर राव और पूर्व एमडी मनु जैन है. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईडी ने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के निर्णायक प्राधिकरण ने फेमा की धारा 16 के अंतर्गत शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, उसके दो अधिकारियों, सिटी बैंक, एचएसबीसी बैंक और डच बैंक एजी को नोटिस भेजे हैं. 


फेमा जांच पूरी होने पर क्या होता है?
फेमा मामले की जांच पूरी होने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है और जब मामले का निपटान होता है तो आरोपी को उल्लंघन राशि का तीन गुना तक जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. 






ईडी ने कहा कि शाओमी के साथ जैन और राव को भी यह नोटिस भेज दिया गया है. ईडी ने इससे पहले अवैध धनप्रेषण के मामले में शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों में जमा 5,551.27 करोड़ रुपये जब्त कर लिए थे. 


ये भी पढ़ें- ED Raid in Rajasthan: REET तक नहीं रुकेगी ईडी, इन भर्ती परीक्षाओं में हुए पेपर लीक की जांच भी जारी