Robert Vadra Case: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने वाड्रा की अग्रिम जमानत पर सवाल उठाए हैं, ईडी ने आरोप लगाया है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्होंने जमानत की शर्तों का पालन नहीं किया. एजेंसी की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि वो इस बात को साबित करने के लिए एक और हलफनामा दाखिल करेंगे. जिसके बाद रॉबर्ट वाड्रा की परेशानी बढ़ सकती है.
ईडी की तरफ से लगाए गए आरोप
ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने रॉबर्ट वाड्रा पर जमानत की शर्तों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया, उन्होंने कोर्ट से इसके लिए वक्त मांगा, जिसके बाद कोर्ट की तरफ से ईडी को दो हफ्ते का वक्त दिया गया है. अब इस मामले की सुनवाई सितंबर में होगी. जिसके बाद वाड्रा की जमानत को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
वाड्रा के वकील ने दिया जवाब
ईडी की तरफ से दी गई दलीलों को नकारते हुए रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने कोर्ट को बताया कि वाड्रा की तरफ से सभी शर्तों का हर बार अच्छे से पालन किया गया है. जब भी उन्हें एजेंसी की तरफ से बुलाया गया तो वो पेश हुए. वकील ने कहा कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों को पहले ही सीज कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा लंदन में अपनी संपत्ति को लेकर जांच के घेरे में हैं. इस संपत्ति की कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है. इस मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से ईडी इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल कोर्ट की तरफ से रॉबर्ट वाड्रा को इस मामले में अग्रिम जमानत दी गई है.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस की बैठक के बाद बयान से विवाद, AAP बोली- फिर INDIA गठबंधन की मीटिंग का क्या मतलब? हाई कमान ने किया किनारा | बड़ी बातें