DMK सांसद ए राजा पर ED का एक्शन, जब्त की 15 संपत्तियां
Money Laundering Case: ईडी ने डीएमके के सांसद ए राजा की 55 करोड़ रुपये की 15 संपत्ति अपने कब्जे में लेते हुए कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये कार्रवाई की गई.
A Raja Properties: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएमके के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत 55 करोड़ रुपये की 15 अचल संपत्ति अपने कब्जे में मंगलवार (10 अक्टूबर) को ले ली, जो बेनामी तरीके से रखी गई थी.
ईडी ने बयान में कहा, “ए राजा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पीएमएलए के तहत उनकी बेनामी कंपनी कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर अर्जित 15 अचल संपत्तियों को कब्जे में लिया है.”
क्यों कार्रवाई की गई?
न्यूज एजेसी पीटीआई के मतुाबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर में 45 एकड़ भूमि की संपत्ति पिछले साल दिसंबर में ईडी ने कुर्क की थी. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के निर्णायक प्राधिकरण ने एक जून को इस आदेश को मंजूरी दे दी थी.
ED has taken possession of 15 immovable properties owned by A. Raja, former Union Cabinet Minister of Environment and Forest in the name of his Benami Company M/s Kovai Shelters Promoters India Pvt Ltd, under the provisions of PMLA, 2002 in the matter of disproportionate assets…
— ED (@dir_ed) October 10, 2023
बेनामी संपत्तियां ऐसी संपत्तियां हैं, जिनमें सहीं लाभार्थी वह नहीं होता है, जिसके नाम पर संपत्ति ली गई है. बता दें कि राजा नीलगिरी लोकसभा सीट से डीएमके के सांसद हैं.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- Sanjay Singh Remand: AAP सांसद संजय सिंह की ईडी रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ाई गई, कोर्ट में किसने क्या दावा किया?