BRS Leader K Kavita: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी और बीआरएस नेता के कविता को एक बार फिर से पूछताछ का नोटिस दिया है. के कविता को मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता से दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ की जा रही है.


के कविता सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ईडी ऑफिस पहुचीं थीं और उनसे तकरीबन 10 घंटे की पूछताछ की गई. इसके बाद कविता को छुट्टी मिली. दरअसल, दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले में ईडी ने सोमवार को कविता और अरुण पिल्लई का आमना-सामना कराया. के कविता पर ईडी का शिकंजा धीरे-धीरे कसता जा रहा है.


कविता और अरूण के बयानों में विरोधाभास


ईडी का दावा है कि शराब घोटाले में साउथ ग्रुप के फ्रंटमैन अरुण पिल्लई कविता के करीबी हैं, क्योंकि कविता और अरुण के बयानों में विरोधाभास था. इसलिए आज कविता और अरुण पिल्लई का आमना सामना कराया गया. सोमवार को कविता से दूसरी बार दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ की गई. इससे पहले 11 मार्च को के कविता से पूछताछ हुई थी.


आप नेताओं को 100 करोड़ घूस देने का आरोप


ईडी ने 11 मार्च को पूछताछ के दौरान उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई से करवाया था. इस समूह पर आप नेताओं को 100 करोड़ रुपये की घूस देने का आरोप है, जिसका कथित तौर पर गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया गया था. पिल्लई ने कथित तौर पर कहा है कि वह कविता के सहयोगी थे. ईडी ने पिछले सप्ताह बुधवार को बीआरएस एमएलसी के पूर्व ऑडिटर और साउथ ग्रुप के सदस्य बुच्ची बाबू का बयान दर्ज किया था.


कविता ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और आरोप लगाया कि बीजेपी नीत केंद्र सरकार ईडी का इस्तेमाल कर रही है, क्योंकि वह तेलंगाना में पीछे के दरवाजे से प्रवेश नहीं कर सकी.


यह भी पढ़ें: Khalistan Row: खालिस्तान समर्थकों का सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति