एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम आज सुबह 5 बजे उनके घर से पूछताछ के लिए ले गई है. इसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मच गई है. एनसीपी-शिवसेना के नेता लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दाऊद मामले में ED जो इन्वेस्टिगेशन कर रही है, उसको लेकर नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नवाब मलिक को डिटेन या अरेस्ट नहीं किया गया है. नवाब मलिक को समन भेजा गया था. आइए आपको बताते हैं ईडी की नवाब मलिक से पूछताछ पर किसने क्या कहा.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को जिस तरह से ED के लोग उनके घर जाकर लेकर गए हैं, यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है. पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है. आप जांच कर सकते हैं, 2024 के बाद आप की भी जांच होगी. आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं. इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमती क्यों ना चुकानी पड़े.
उन्होंने कहा, मैं एक-एक अफसर को एक्सपोज करूंगा. नवाब मलिक महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं. वो सच बोलते हैं. यह महाराष्ट्र सरकार के लिए चैलेंज है. 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी. अग्रवाल को अभी भी कौन बचा रहा है. आने वाले दिनों में सभी खुलासा करने जा रहा हूं.
एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, बहुत दिन से बीजेपी के नेता ट्वीट कर रहे थे. जो ये षड्यंत्र कर रहे थे वो हो रहा है. बिना किसी नोटिस के महाराष्ट्र के मंत्री को घर से ईडी के दफ्तर लेकर गए. ये महाराष्ट्र का अपमान है.
महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख और राज्य मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि नवाब मलिक को बिना किसी पूर्व सूचना के पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले जाया गया है. उन्होंने पिछले कुछ दिनों में बीजेपी नेताओं का पर्दाफाश किया था, इसलिए अब बदला लिया जा रहा है.
वहीं बीजेपी नेता नीतेश राणे ने कहा, आशा है कि हर एक जानता है कि नवाब मलिक को ईडी कार्यालय में लाया गया है. दाऊद इब्राहिम के मनी लॉन्ड्रिंग लिंक के बारे में पूछताछ करें और यह न पूछें कि क्या उसने कल रात अपनी बिरयानी खाई थी. उसे हीरो बनाना बंद करो. राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है. दाऊद मोस्ट वांटेड अपराधी है.
नवाब मलिक को पूछताछ के लिए घर से ले गई ईडी, शरद पवार बोले- केंद्र के खिलाफ बोलने की सजा मिली