ED Questions Sonia Gandhi: सीएम भूपेश बघेल का ED पर निशाना, कहा- 'कैमरा लगाएं और पूछताछ को टीवी पर दिखाएं, है हिम्मत?'
ED Questions Sonia Gandhi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमेशा विपक्ष का सम्मान कांग्रेस ने किया. बीजेपी की सरकार बदले की आग में अंधी हो गई है.
ED Questions Sonia Gandhi: कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ ईडी (ED) की पूछताछ पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) ने आज राजधानी रायपुर (Raipur) में बड़ा प्रदर्शन किया. राजधानी रायपुर के ईडी कार्यालय (ED Office) के सामने हजारों की संख्या में प्रदेश भर से कांग्रेसी पहुंचे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी कार्यालय के सामने धरना स्थल पर पहुंचकर जमकर हमला बोला. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि ईडी ने अगर मां का दूध पिया है तो सोनिया गांधी से पूछताछ को टीवी में लाइव प्रसारण करे. कमरे में कैमरा लगाए.
रायपुर के ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
दरअसल सोनिया गांधी को ईडी के समन पर गुरुवार को पूरे प्रदेशभर से कांग्रेसी कार्यकर्ता नेता रायपुर में जुटे. ईडी कार्यालय के सामने क़रीब आधे किलोमीटर तक सड़क जाम कर पंडाल लगाया गया . इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर सरकार बदलने के लिए ईडी सीबीआई का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
सीएम बोले- शर्म आनी चाहिए, बीमार विधवा सोनिया को दफ्तर बुला रहे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि सोनिया गांधी को ईडी कार्यालय में बुलाया गया है. जब कांग्रेस की सरकार थी तब बीजेपी के नेता अटल बिहारी का इलाज विदेश में करवाया गया था. लेकिन आज के प्रधानमंत्री को देश के पूर्व प्रधानमंत्री की विधवा को लिखित में बयान लेने को जगह कार्यलय बुला रहा हैं. इनको शर्म आनी चाहिए. हमेशा विपक्ष का सम्मान कांग्रेस ने किया. बीजेपी की सरकार बदले की आग में अंधी हो गई है. सोनिया गांधी को 90 करोड़ के मामले में ईडी कार्यालय बुलाया है.
नेशनल हेराल्ड पर सीएम भूपेश बघेल बोले
सीएम नेशनल हेराल्ड की भूमिका बताते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड की स्थापना किया था. देश की आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका रही थी. पेपर बचाने के लिए कर्मचारियों में वेतन दिया. 10 साल में 100 किस्त में 90 करोड़ दिया और चेक से दिया गया है. सोनिया गांधी ने उसे बचाने के लिए पैसे दिए. मनी लांड्रिंग होने का आरोप लगाया गया है. अपने सहयोगी संगठन में मनी ही नहीं है तो लॉन्ड्रिंग कहा से होगा.
मुख्यमंत्री ने ईडी को दी कड़ी चेतावनी
सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को चेतावनी देते हुए कहा कि ईडी कार्यालय का आंख खोलने आए है. सावन के अंधा है इसलिए हरिहर नजर आ रहा है. राहुल और सोनिया के खिलाफ देश के किस थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. इसका जवाब दीजिए? ये ईडी वाले के पास 5 सवाल नहीं है और 5 दिन से पूछताछ करते है.
ईडी वाले किसी को नहीं बताते तो बीजेपी को क्यों बता चल जाता है. राहुल गांधी से पूछताछ को टीवी में दिखाना चाहिए था. सीएम ने आड़े ईडी को चेतावनी देते हुए कहा कि ईडी वाले ने मां का दूध पिया है तो कैमरा लगाए और सोनिया गांधी से पूछताछ को टीवी में दिखाए. देश जानना चाहता है, है हिम्मत.
सीएम बघेल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को बीजेपी का सहयोगी बताया उन्होंने कहा की जहां चुनाव होता है वहां छापा पड़ा है. अब छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल बंगाल झारखंड में छापा पड़ेगा. है हिम्मत तो ईडी वाले रमन सिंह उसके बेटे के नाम पनामा पेपर में नाम आया है. रमन सिंह ने 6 हजार करोड़ रुपए चिटफंड लुटा दिए. अगर छत्तीसगढ़ आएंगे तो इनसे पूछताछ करें.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की बीजेपी शासित राज्यों में छापा मार देखिए. एमपी उत्तर प्रदेश, गुजरात में छापा मार के देखे. बीजेपी अकेले लड़ने की हिम्मत नहीं है. आईटी, ईडी, सीबीआई के साथ सरकार बदलने का काम कर रहे है. प्रजातंत्र में जनता से ताकतवर कोई नही हो सकता है. जिस दिन जनता उठ खड़ा हुआ तो कोई नहीं ठीक सकेगा जब श्रीलंका में हो सकता है तो भारत में भी हो सकता है.
बीजेपी बोली अगर सही है तो पूछताछ से क्यों घबरा रहे हैं
उधर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शन पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा है कि अगर कांग्रेस के नेता सही हैं तो जांच से क्यों घबरा रहे हैं. बीजेपी के नेताओं को यूपीए की सरकार के दौरान परेशान किया गया. उसके बाद भी बीजेपी ने जांच एजेंसियों का सामना किया. अब जब कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ हो रही है तो कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है.