NIA के बाद ED के रडार पर लॉरेंस बिश्नोई का गैंग, राजस्थान व हरियाणा में 13 जगहों पर छापेमारी
ED Raid: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गुर्गों पर केंद्रीय जांच एजेंसियां नकेल कसने में जुटी हैं. ईडी ने हरियाणा और राजस्थान में 13 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है.
ED Raid at 13 Locations of Lawrence Bishnoi Close Associates: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गे हैं. ईडी ने बिश्नोई गैंग और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ कारवाई करते हुए हरियाणा और राजस्थान में 13 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी पीएमएलए (PMLA) के तहत की गई है. जांच के दौरान जांच एजेंसी को पता चला कि बिश्नोई गैंग अवैध तरीके से कारोबारियों से उगाही कर विदेश में करोड़ों रुपए भेज रहा है.
ईडी ने मंगलवार (5 दिसंबर) सुबह करीब 8 बजे राजस्थान और हरियाणा में 13 जगहों पर एक साथ रेड की. ये रेड लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े सुरेंद्र उर्फ चीकू उसके करीबी नारनौल के शराब कारोबारी नरेश उर्फ नरसी जोकि रामपुरा का पूर्व सरपंच रह चुका है. साथ ही विनीत चौधरी और अंकुश गोयल (शराब कारोबारी) के ठिकानों पर रेड की गई. जांच में पता चला था कि अवैध तरीके से जमा की गई कमाई को इन शराब कारोबारियों के जरिए इन्वेस्ट किया जा रहा था.
माइनिंग, शराब व टोल व्यापारियों से सबसे ज्यादा वसूली
दरसअल, सुरेंद्र उर्फ चीकू और उसके सहयोगियों पर हरियाणा पुलिस ने अपहरण, हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मामले दर्ज किए हुए है. जांच में ये भी पता चला कि सुरेंद्र उर्फ चीकू बिश्नोई गैंग का पूरा फाइनेंस मैनेज करता है. ये पैसा माइनिंग, शराब और टोल के व्यापारियों से सबसे ज्यादा वसूला जाता है.
एनआईए कर चुकी है रेड
सुरेंद्र और बिश्नोई के अन्य गुर्गों के ठिकानों पर एनआईए (NIA) भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में रेड कर चुकी है. एनआईए ने लॉरेन्स और विदेश में बैठे अन्य गैंगस्टर्स के खिलाफ यूएपीए (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया हुआ है. साथ ही इनके ऊपर खालिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े होने का भी आरोप है.
एनआईए ने रेड के दौरान पाया था कि विदेश में गैंग को फाइनेंशली मजबूत करने को वसूली की रकम भेज रहा है. एनआईए ने यह जानकारी ईडी के साथ साझा की थी. इसके बाद ईडी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. दोनों ही केंद्रीय जांच एजेंसियां एक साथ मिलकर गैंगस्टर- टेरर नेटवर्क पर एक साथ शिकंजा कसने में जुटी है.