मुश्किल में जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, करोड़ों की जमीन जब्त करने पहुंच गई ED
ED Raid: ईडी की टीम जिस जमीन को जब्त करने गई है उसकी कीमत करोड़ों रुपये है और उस पर अवैध निर्माण हुआ पड़ा है. टीम पहले अवैध निर्माण को तोड़ेगी. इसके लिए बुलडोजर भी साथ ले गई है
ED Demolished Babu SIngh Kushwaha Property: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आज (2 अगस्त 2024) जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की भूमि जब्त करने के लिए पहुंच गई. सांसद कुशवाहा की जमीन कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है. ईडी की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर भी साथ ले गई है.
वहीं दूसरी तरफ अपनी जमीन पर हुई ईडी की इस कार्रवाई पर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के उपनेता बाबू सिंह कुशवाहा ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर शुक्रवार को ईडी की टीम कार्रवाई करने गई थी, वह पहले से ही ईडी के पास अटैच है. ईडी ने उस जमीन पर अपना बोर्ड लगा रखा है.
बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा- जमीन से कोई कनेक्शन नहीं
उन्होंने ये भी बताया कि ईडी जिस जमीन को उनकी बता रही है वो उनकी नहीं है, बल्कि उनके जानने वालों की है. उनसे इसका कोई कनेक्शन नहीं है. हो सकता है ईडी की टीम शुक्रवार को जमीन के ऊपर से अतिक्रमण हटाने गई हो.