Dawood Ibrahim Money Laundering Case: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके कुछ करीबियों पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) और वसूली के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मुंबई में कई जगह पर छापेमारी की. एएनआई के सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने 10 जगहों पर रेड मारी है. वही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी छापेमारी के सिलसिले में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के घर पर भी पहुंचे. ईडी उन सभी ठिकानों पर छापे मार रही है जो दाऊद इब्राहिम से या फिर उनके करीबियों से जुड़े हैं. हसीना पारकर दाऊद इब्राहिम की बहन है और उसकी पहले ही मौत हो चुकी है.


कौन है हसीना पारकर?


मुंबई में छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के आवास भी पहुंचे थे. आईए हम आपको हसीना पारकर के बारे में बताते हैं कि आखिर उसका दाऊद से कितना गहरा संबंध था. हसीना पारकर को लोग अंडरवर्ल्ड क्वीन के नाम से भी जानते थे. हसीना पारकर की साल 2014 में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. करीब 50 साल की हसीना पारकर, हसीना आपा के नाम से भी लोगों के बीच में कुख्यात थी. बताया जाता है कि वो अपने बेटे अलीशाह और बेटी के साथ नागपाड़ा की गार्डन हाउस बिल्डिंग में रहती थी. हसीना की मौत के बाद इस बात की आशंका जताई गई थी कि दाऊद इब्राहिम भारत आ सकता है.






हसीना पारकर पर फिरौती का मामला भी किया गया था दर्ज


दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के पति इब्राहिम पारकर की साल 1991 में हत्या कर दी गई थी. हसीना के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने फिरौती का मामला भी दर्ज किया था. बताया जाता है कि अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम (Underworld Daud Ibrahim) के देश छोड़ने के बाद उसकी बहन हसीना पारकर ही उसकी संपत्ति की देखभाल करती थी. हसीना पारकर पर फिल्म भी बन चुकी है. बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने अपने आपराधिक जीवन की शुरुआत मुंबई में गैंगवार की घटना से की थी. बताया जाता है कि वो डोंगरी में हाजी मस्तान गैंग के सदस्यों के संपर्क में आया और उसके बाद धीरे-धीरे वो अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया.


ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Case: आज बेल पर जेल से बाहर आ सकते हैं Ashish Mishra, 4 महीने से हैं सलाखों के पीछे


Fodder Scam: चारा घोटाले के 5वें मामले में भी लालू प्रसाद दोषी करार, बीजेपी सांसद बोले- जैसी करनी वैसी भरनी