ED Raid In Jharkhand: राज्य में चल रही ईडी (ED) की छापेमारी के संदर्भ में कुछ मिडिया संस्थानों द्वारा झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) का नाम आरोपी के साथ जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करता है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कुछ मिडिया द्वारा प्रसारित किया जा रहा है कि समाचार स्पष्ट रूप से इंगित करता है जिसमें जानबूझकर मुख्यमंत्री झारखण्ड (Jharkhand) को किसी व्यक्ति से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. यह किसी भी राज्य सरकार के मुख्यमंत्री के सार्वजनिक पद की गरिमा का पूर्ण उल्लंघन है.


सरकार ने कहा-सीएम को बदनाम करने की खतरनाक 


झारखण्ड सरकार (Jharkhand Government) ने भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई सभी जांचों और कार्रवाईयों में अब तक हरसंभव सहयोग प्रदान किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय सार्वजनिक महत्व के रोजमर्रा के मामलों पर रिपोर्ट करने के लिए प्रेस की स्वतंत्रता का पूरी तरह से समर्थन करता है. हालांकि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्मों का प्रचार-प्रसार और लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राज्य के मुख्यमंत्री को बदनाम करने की खतरनाक प्रवृत्ति मीडिया के एक वर्ग के स्पष्ट इरादों को बताती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. यदि झारखण्ड सरकार को दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट और ट्वीट/डिजिटल पोस्ट डालने के और मामले का पता चलता है, तो उचित कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कदम उठाए जायेंगे.


समाचार रिपोर्टों पर जताई आपत्ति


झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के कार्यालय ने उन समाचार रिपोर्टों पर आपत्ति जताते हुए कहा, जिनके खिलाफ आज ईडी की छापेमारी चल रही है, उन्होंने कहा कि यह बिना किसी वैध कारण या कानून के सबूत के है, अब तक सभी छापों के दौरान सभी सहयोग प्रदान किए गए हैं. यह भी कहा गया है कि यदि झारखंड सरकार को दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट और ट्वीट/डिजिटल पोस्ट डालने के लिए मीडिया प्लेटफॉर्म के किसी और मामले का पता चलता है, तो इसे उचित कानूनी प्रावधानों के अनुसार निपटाया जाएगा.


प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर हुई छापेमारी 


प्रवर्तन निदेशालय ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की है. छापे में राजधानी रांची  के हरमू, डोरंडा, अशोक नगर सहित 11 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान ईडी ने दो अत्याधुनिक एके 47 राइफलें (AK-47 Rifle) भी बरामद की है. ये छापे अवैध खनन और फिरोती के मामले में की गई है. 


ये भी पढ़ें:


ED Raid in Jharkhand: झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर ED का छापा, दो AK-47 राइफलें बरामद


Bihar Floor Test: तेजस्वी यादव बोले- 'BJP की तीन जमाई, इनकम टैक्स, ED और CBI', पार्टी ने जताया विरोध