ED Raid in Jharkhand: लोकसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सोमवरा (6 मई 2024) को झारखंड के रांची में बड़ी कार्रवाई करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर करीब 6 स्थानों पर रेड की. सूत्रों के मुताबिक, ED की ये कार्रवाई निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के ठिकानों पर की जा रही है.
छापेमारी के दौरान ईडी को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से भारी मात्रा में कैश मिला है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 9:30 बजे तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिनती हो चुकी थी. नोटों की गिनती अब भी जारी है. छापेमारी में सेल सिटी समेत कई जगहों पर ईडी की टीम पहुंची है. बता दें कि चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम टेंडर कमीशन घोटाले में निलंबित हैं.
मंत्री के पीएस के नौकर के यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद
एएनआई के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. वीरेंद्र राम मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के नौकर के यहां से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. ईडी ने कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था.
पिछले साल हुई थी गिरफ्तारी
प्रवर्तन निदेशालय ने टेंडर में कमीशन घोटाले को लेकर 22 फरवरी 2023 को वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. इससे एक दिन पहले 21 फरवरी को ईडी ने वीरेंद्र के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात समेत देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले थे. वहीं चार्जशीट में वीरेंद्र के अलावा टेंडर मैनेज कर अवैध कमाई करने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दी गई थी. साथ ही यह भी बताया गया था कि किस-किस को कितना हिस्सा मिलता था और किसकी क्या भूमिका थी.
ईडी पूछताछ में क्या बताया था?
दरअसल, वीरेंद्र राम ने खुद ईडी के सामने यह बात कबूल की थी कि उसने आईटीआर में सारी जानकारी गलत दी थी. उसके खाते में साल 2014-15 व 2018-19 के दौरान 9.30 करोड़ व दिसंबर 22 से जनवरी 2023 के बीच 4.50 करोड़ रुपये उसके जीवन भर की कमाई से कहीं अधिक है. ईडी ने जांच में पाया है कि साल 2019 के बाद वीरेंद्र राम व उसके चचेरे भाई आलोक रंजन एक साथ कई बार दिल्ली गए. साथ ही हर बार मोटी रकम वे साथ ले जाते थे और ये रकम सीए मुकेश मित्तल को हैंडओवर किया जाता था.
ईडी पहले ही अटैच कर चुकी है वीरेंद्र राम की करोड़ों की संपत्ति
निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम ने झारखंड के ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण व अन्य टेंडर जारी करने के बदले .3 परसेंट से लेकर 1 परसेंट तक कमिशन लेने की बात कबूल की थी. ईडी ने बाद में वीरेंद्र राम की करोड़ो रुपये की चल-अंचल संपत्ति भी अटैच की थी. ईडी को शक है कि पिछले साल झारखंड के ग्रामीण इलाकों की सड़क के निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के भी टेंडर अलॉट किए गए, जिनमें मोटा कमीशन लिया गया. ED को शक है कि निलंबन के बावजूद वीरेंद्र राम अब भी टेंडर रैकेट से जुड़े थे.
निशिकांत दुबे ने कसा तंज
झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से सांसद निशिकांत दुबे ने इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "30 करोड़ रुपये से अधिक और काउंटिंग जारी… आज ED की कार्रवाई में कांग्रेस विधायक दल के नेता व झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई... संजीव लाल के आवास पर ईडी को मिला 30 करोड़ से अधिक कैश. प्रदीप यादव के पार्टी की कहानी…"
ये भी पढ़ें