ED का पंजाब में बड़ा एक्शन, भोला ड्रग्स केस में 13 जगहों पर रेड, 3 करोड़ जब्त
ED Raid: ईडी ने अवैध खनन और भोला ड्रग्स केस मामले को लेकर पंजाब में रेड के दौरान तीन करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने जगदीश सिंह उर्फ भोला को 2014 में गिरफ्तार किया था.
ED Raid in Punjab: ईडी ने बुधवार (29 मई, 2024) को अवैध खनन और भोला ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब के रूपनगर जिले के आसपास 13 जगहों पर छापेमारी में अभी तक तीन करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है.
एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि ईडी को पता चला था कि जगदीश सिंह उर्फ भोला ड्रग्स मामले में एजेंसी की कुर्क की गई जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. सूत्रों ने कहा कि अवैध खनन मामले में नसीबचंद और श्री राम क्रशर सहित अन्य लोग भी शामिल हैं.
मामला क्या है?
पंजाब में ड्रग्स केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के इस मामले का पर्दाफाश पुलिस ने 2013-14 के दौरान किया था. इसके बाद ईडी ने पंजाब पुलिस की एफआईआर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था.
#WATCH | पंजाब में ईडी का एक्शन, अवैध खनन को लेकर जारी है छापेमारी@Pooja_Sachdeva_ | https://t.co/smwhXURgtc#Punjab #ED #Raid #HindiNews #ABPNews pic.twitter.com/BTNILzi1fb
— ABP News (@ABPNews) May 29, 2024
इस मामले में जांच के दौरान जगदीश सिंह उर्फ भोला का नाम सामने आया था. मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने भोला को जनवरी 2014 में गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- Sheikh Shahjahan: शेख शाहजहां ने 180 बीघा जमीन पर कब्जा कर बनाए ₹261 करोड़, ED ने दाखिल की चार्जशीट