बीजेपी ने लगाया 20 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जून में आरोप लगाया था कि राजस्थान में जल जीवन मिशन को लागू करने के नाम पर 20 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि मिशन के 48 प्रोजेक्ट्स में फर्जी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट्स के आधार पर दो कंपनियों को 900 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए.
किरोणी लाल मीणा ने कहा था, 'केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. ये सब पीएचईडी मंत्री और विभाग के सचिव के जरिए मिलकर किया गया है.' बता दें कि केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन का मकसद घरेलू नल कनेक्शन के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है. इसे राजस्थान में लागू करने का जिम्मा पीएचईडी के पास है.
पिछली छापेमारी में मिला सोना-चांदी
इससे पहले, सितंबर के महीने में ईडी ने जयपुर में जल जीवन मिशन से जुड़े संदिग्धों के कई बैंक लॉकरों की तलाशी ली. इस दौरान 5.86 करोड़ रुपये का सोना और चांदी जब्त किया गया. ईडी को कुल मिलाकर 9.6 किलो सोना और 6.3 किलो चांदी बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें: ईडी की रेड में जो कुछ भी मिलता है, उसका बाद में क्या होता है?