ED Raid: कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी पिछले दो दिन से जारी है. राज्य के पूर्व मंत्री बी नागेंद्र और कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा दद्दाल के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने रेड की है. 


ईडी ने राज्य में कई जगह पर छापे मारे हैं. ये मामला कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम (Karnataka Maharshi Valmiki Scheduled Tribes Development Corporation Limited) के बैंक खातों से 89.63 करोड़ रुपये के कथित अवैध ट्रांसफर करने से जुड़ा है. 


हाल ही में महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम के लेखा अधीक्षक चंद्रशेखरन पी ने आत्महत्या की थी. उन्होंने सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि निगम के पैसे अवैध तरीके से ट्रांसफर किए गए हैं. इसके बाद राज्य की सिद्धारमैया सरकार ने एसआईटी का गठन किया और टीम कई लोगों को मामले में गिरफ्तार भी कर चुकी है. 


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कराई शिकायत
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) ने भी मामले में शिकायत दर्ज कराई थी और इसके बाद से सीबीआई मामले की जांच कर रही है. अभी बसनगौड़ा दद्दाल कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष हैं. वहीं, बी नागेंद्र ने आरोप लगने के बाद अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. 


ये भी पढ़ें- किंगपिन, साजिशकर्ता... ED ने चार्जशीट में केजरीवाल और AAP को बनाया आरोपी, लगाए ये गंभीर आरोप