ED Raid In Bihar: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बिहार कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी ने ये रेड दिल्ली, पुणे और बिहार सहित कई जगहों पर की है.


कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुलाब यादव के झंझारपुर स्थित गंगापुर आवास, पटना और पुणे स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. सुबह जैसे ही ईडी की टीम पहुंची, सुरक्षा बलों ने पूर्व विधायक के घर तक पहुंचने वाले रास्ते को बंद कर दिया, जिसे बाद में खोल दिया गया.


ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ ईडी ने ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act-PMLA) के तहत की है. यह छापेमारी 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और गुलाब यादव के अलावा कुछ अन्य के खिलाफ भी की गई है. 



क्या मामला है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गुलाब यादव (Gulab Yadav) और संजीव हंस (Sanjeev Hans) के खिलाफ ईडी ने रेड भ्रष्टाचार के मामले में की है. गुलाब यादव संजीव हंस के काफी करीबी दोस्त माने जाते हैं. 


गुलाब यादव कौन हैं?
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव गुलाब यादव ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर लड़ा था. गुलाब यादव साल 2015 से 2020 तक झंझारपुर से विधायक रहे हैं. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे और वर्तमान में बिहार सरकार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को चुनाव में हराया था.


गुलाब यादव ने साल 2019 में विधायक रहते हुए आरजेडी के टिकट पर भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था. 


इनपुट भाषा से भी.


ये भी पढ़ें- ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली समेत इन राज्यों में मारा छापा