ED Investigation: PFI फंडिंग मामले में बड़ा एक्शन, SDPI प्रेसिडेंट एमके फैजी गिरफ्तार
ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने SDPI प्रेसिडेंट एमके फैजी को गिरफ्तार किया. ये कार्रवाई PFI से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच में अहम सबूत मिलने के बाद हुई.

MK Faizi Arrested: केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़े सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें सोमवार (3 मार्च) की रात दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया. ये कार्रवाई पीएमएलए (PMLA) के तहत की गई है.
एमके फैजी SDPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ये संगठन 2009 में स्थापित किया गया था, लेकिन इस पर पहले से ही प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं. केंद्र सरकार ने PFI को इलीगल एक्टिविटी में लिप्त होने की वजह से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया था. SDPI पर भी कई बार विवादों में घिरने के आरोप लगे हैं, हालांकि संगठन खुद को एक सामाजिक और राजनीतिक पार्टी बताता है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में 27वीं गिरफ्तारी
ED लंबे समय से इस मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा था. एजेंसी के अनुसार फैजी की इस मामले में भूमिका स्पष्ट होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. गौरतलब है कि ED की ओर से PFI से जुड़े इस मामले में ये 27वीं गिरफ्तारी है. जांच में ED को कई अहम इलेक्ट्रॉनिक सबूत और डॉक्यूमेंट्स मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं. जांच एजेंसी ED इस केस से जुड़े बाकी संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है. फैजी की गिरफ्तारी के बाद SDPI और PFI से जुड़े बाकी लोगों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. ED की इस कार्रवाई को आतंकी फंडिंग रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
