ED Raid: एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने पुणे वक्फ बोर्ड (Pune Waqf Board) जमीन घोटाला मामले की जांच अपने अंडर ले ली है. ED ने आज इस मामले में कई जगह छापेमारी की है. वक्फ बोर्ड नवाब मलिक के अंडर आता है. बताया जा रहा है कि ED की छापेमारी 7 जगहों पर चल रही है.
करोड़ों रुपए का है घोटाला
इस मामले में पुणे पुलिस ने अगस्त में दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. इन अधिकारियों पर पद पर रहते हुए 7.76 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगा था. अब इस मामले की जांच ईडी ने अपने अंडर ले ली है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ईडी की छापेमारी किन-किन जगहों पर चल रही है.
बीजेपी नेताओं पर फायर हैं नवाब मलिक
बता दें कि ईडी ने पुणे वक्फ बोर्ड के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे वक्त की है, जब नवाब मलिक क्रूज ड्रग्स केस को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणलीस समेत कई बीजेपी नेताओं पर हमलावर हैं. नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर सीएम रहते अंडरवर्ल्ड के लोगों को पद देने और नकली नोटों का रैकेट चलाने का आरोप लगाया था.
मलिक के परिवार ने फडणवीस को भेजा मानहानि का नोटिस
गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ उनकी बेटी और दामाद समीर खान ने 5 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा है. इसको लेकर नवाब मलिक ने कहा है, ‘’फडणवीस कुछ दिन पहले आरोप लगा रहे थे की मेरे दामाद के पास से ड्रग्स मिला है. अब मेरी बेटी ने बिना किसी सबूत के लगाए इस आरोप पर फडणवीस को नोटिस भेजकर कहा है कि वह माफी मांगे. अगर माफी नहीं मांगा तो मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.’’