PMC बैंक घोटाले में पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर के ठिकानों पर ED की छापेमारी, दो गिरफ्तार
पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर के वीवा ग्रुप के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की है. हितेंद्र ठाकुर बहुजन विकास अघाड़ी नाम की पार्टी के अध्यक्ष हैं.
![PMC बैंक घोटाले में पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर के ठिकानों पर ED की छापेमारी, दो गिरफ्तार ED raids former MLA Hitendra Thakur premises in PMC bank scam, arrests two PMC बैंक घोटाले में पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर के ठिकानों पर ED की छापेमारी, दो गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/23134138/Hitendra-Thakur.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः चार हजार तीन सौ करोड़ के पीएमसी बैंक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक हितेंद्र ठाकुर के वीवा ग्रुप के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की है. हितेंद्र ठाकुर बहुजन विकास अघाड़ी नाम की पार्टी के अध्यक्ष हैं. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को इस घोटाले में गिरफ्तार हो चुके मुख्य आरोपी प्रवीण राउत और ठाकुर परिवार के बीच मनी ट्रेल के सबूत मिले हैं. हितेंद्र ठाकुर के भतीजे मेहुल ठाकुर और कन्सल्टेंट मदन गोपाल चतुर्वेदी को ईडी ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
ठाकुर की है दबंग नेता की है छवि ईडी के अधिकारी अब इन्हें कोर्ट में पेश करके कोर्ट से इनकी हिरासत की मांग करेंगे. हितेंद्र ठाकुर को महाराष्ट्र में एक दबंग बाहुबली नेता के तौर पर जाना जाता है. महाराष्ट्र विधानसभा में उनकी पार्टी के दो विधायक हैं. वसई-विरार महानगर पालिका छेत्र में ठाकुर की पार्टी की अच्छी पकड़ मानी जाती है.
गौरतलब है कि पीएमसी बैंक घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत से भी पूछताछ की थी. इसके बाद महाराष्ट्र की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला.
अक्टूबर 2019 में दर्ज हुआ था बैंक धोखाधड़ी का मामला ईडी ने पंजाब एंड हरियाणा कोपरेटिव बैंक (पीएमसी) में कथित लोन धोखाधड़ी को लेकर अक्टूबर 2019 को हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, उसके प्रवर्तकों राकेश कुमार वाधवान, उनके बेटे सारंग वाधवान, उसके पूर्व अध्यक्ष वरियम सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए मामला दर्ज किया था. इस मामले की जांच के दौरान वधावन बंधुओं को गिरफ्तार भी किया गया था.
यह भी पढ़ें- Birthday Anniversary: जब हिटलर से मिलने पहुंचे नेता जी तो उसने भेज दिया अपने हमशक्लों को, जानिए फिर क्या हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)