Illegal Mining: अवैध खनन (Illegal Mining) से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने देशभर में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी (ED) की टीम ने देश की 17 लोकेशन्स पर छापेमारी की है. इसी क्रम में टीम अभी झारखंड (Jharkhand) और बिहार (Bihar) में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी का ये एक्शन सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) से पूछताछ के दौरान मिली कई जानकारी के बाद हुआ है. इसके अलावा जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई छापेमारी कर रही है.


पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी और बाहुबली बच्चू यादव से पूछताछ के बाद ताजा सूचना सामने आने के बाद छापेमारी की गई. पंकज और बच्चू को ईडी ने कुछ समय पहले इस मामले में गिरफ्तार किया था. बता दें कि झारखंड में मनरेगा घोटाले से शुरू हुई ईडी की जांच में अवैध खनन का मामला सामने आया जिसके बाद ईडी की जांच का दायरा काफी बढ़ रहा है.


ईडी ने पीएमएलए के तहत दर्ज किया मामला


प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च के महीने में पंकज मिश्रा और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद छापेमारी शुरू की थी. इस मामले में आरोप लगा था कि दोनों पक्षों ने अपने पक्ष में अवैध रूप से बड़ी संपत्ति हड़प ली या जमा कर ली. जुलाई में छारेमारी के तुरंत बाद ईडी ने 50 बैंक खातों में पड़े 13 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की थी.


क्या है भर्ती घोटाला?


दरअसल, बिहार (Bihar) में सीबीआई (CBI) ने जो छापेमारी की है वो मामला भर्ती घोटाले (Recruitment Scam) से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि लालू यादव (Lalu Yadav) के रेल मंत्री (Rail Minister) रहते हुए नौकरी लगवाने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर कस दर्ज किया जिन्होंने प्लॉट और प्रॉपर्टी के बदले नौकरी दी गई.


ये भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI का एक्शन, दिल्ली-गुरुग्राम तक RJD नेताओं समेत 25 जगहों पर छापेमारी, तेज हुई बयानबाजी


ये भी पढ़ें: CBI Raid: कौन हैं अशफाक करीम जिनके यहां सीबीआई ने रेड की, कितनी है संपत्ति, क्या है कारोबार जानिए सबकुछ