ED Raid: ईडी ने आज यानी 27 दिसंबर को देश के कई हिस्सों में छापेमारी कर रही है. बिहार के बहुचर्चित पूर्व विधायक और लोजपा (रामविलास) के नेता हुलास पांडे के ठिकाने पर ED की छापेमारी चल रही है. ये रेड हुलास पांडेय के 3 ठिकानों पर हो रही है. सूत्रों के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके पटना स्थिति दो और बेंगलुरु के एक ठिकाने पर छापेमारी चल रही है. हुलास पांडे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी माने जाते हैं, जिस वजह से इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
हुलास पांडे के ठिकानों पर क्यों हो रही कार्रवाई?
पटना के गोला रोड और बोरिंग रोड स्थित हुलास पांडे के कार्यालय में छापेमारी हो रही है. बालू के अवैध खनन मामले को लेकर यह कर्रवाई हो रही है. यह आदित्य मल्टीकॉम कंपनी और ब्रॉडसन के अवैध बालू खनन से जुड़ा मामला है. एक समय में हुलास पांडे का नाम रणवीर सेना के चीफ ब्रम्हेश्वर मुखिया हत्याकांड से भी जुड़ चुका है. पुलिस चार्जशीट में उन्हें मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था.
हुलास पांडे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व विधायक सुनील पांडे के भाई हैं. सुनील पांडे के बेटे का नाम प्रशांत तरारी है, जो बीजेपी से विधायक हैं. बताया जा रहा है कि हुलास पांडे ने अपने भतीजे को जीत दिलाने के लिए खूब प्रचार-प्रसार किया था.
एमपी में भी ईडी की छापेमारी
ईडी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के एक पूर्व अधिकारी के खिलाफ दर्ज धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी की. अधिकारी के खिलाफ हाल ही में लोकायुक्त पुलिस ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में छापेमारी की थी. ईडी एक लावारिस एसयूवी से 40 करोड़ रुपये का सोना और नकदी बरामद होने के मामले की भी जांच कर रहा है. राजधानी भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में पांच-छह ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ये परिसर सौरभ शर्मा के परिवार और सहयोगियों से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें : Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? जानें क्या है सरकारी प्रोटोकॉल