Enforcement Directorate in Action: मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. आज ईडी की कार्रवाई पश्चिम बंगाल से लेकर झारखंड तक चल रही है. बंगाल और झारखंड के दर्जनभर से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. एजेंसी मनी लॉड्रिंग और सेना की जमीन पर अवैध कब्जे के चलते छापेमारी कर रही है.


ED ने भारतीय सेना की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ रांची और जमशेदपुर में कई जगहों पर छापेमारी की है. ईडी ने पश्चिम बंगाल में 4 जगह और झारखंड में 8 जगह छापेमारी का है.सूत्रों के मुताबिक दो बड़े बिजनेसमैन पर सेना की जमीन को अवैध रूप से बेचने का आरोप है. ईडी की तलाशी अभियान में कोलकाता के बड़े बिजनेस मैन अमित अग्रवाल सहित कई और लोगों के भी आवासीय परिसर में छापेमारी जारी है. तो वहीं ईडी ने अमित अग्रवाल को पहले भी दूसरे मामले में गिरफ्तार किया था.


अमित अग्रवाल से पूछताछ करने पर ईडी को पता लगा कि देश की सेना की कई एकड़ जमीन पर अवैध  रूप से भूमाफियाओं ने कब्जा किया और जाली कागजात के जरिए धोखाधड़ी कर उसे बेचा गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मामले में बड़े-बड़े रसूकदार भी शामिल है. सेना की जमीन स्कैम मामले में डीलर के साथ-साथ कई राजनीतिक लोग भी शामिल हैं.


इस केस में पहले भी गिरफ्तार हुए अमित अग्रवाल


ईडी ने पिछले महीने अमित अग्रवाल को मनी लॉन्ड्रिंग केस के संबध में गिरफ्तार किया था. 31 जुलाई को कोलकता में एक वकील राजीव कुमार से 50 लाख रुपये जब्ती के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था. अमित अग्रवाल के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर की गई थी. याचिकाओं से अपना नाम हटाने के लिए वकील को फंसाने का आरोप लगा था. ईडी ने उसके खिलाफ पीएमएलए कोर्ट में अभियोजन की शिकायत भी दर्ज कराई है. अभी वह फिलहाल झारखंड की बिरसा मुंडा जेल में बंद है. 


यह भी पढ़े: दिल्ली में प्रदूषण का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, केजरीवाल की केन्द्र से गुहार- राजनीति का समय नहीं, फौरन उठाएं कदम