ED Raids Lyca Productions: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मंगलवार को फिल्म प्रोडक्शन कंपनी लाइका (Lyca Productions) के परिसरों पर छापा मारा. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि, इस छापेमारी के संबंध में प्रोडक्शन कंपनी से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
लाइका ने बॉक्स-ऑफिस पर हिट फिल्में पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 का निर्माण किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने के बाद चेन्नई में लगभग आठ परिसरों में तलाशी चल रही. लाइका प्रोडक्शंस की स्थापना 2014 में सुबास्करन अलीराजाह द्वारा की गई थी. बता दें, लाइकाप्रोडक्शंस लाइकामोबाइल का एक सबग्रुप है.
अमीरा प्योर फूड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े...
बता दें, इससे पहले ईडी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली व गुरुग्राम में अमीरा प्योर फूड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी. बता दें, इससे पहले ईडी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली व गुरुग्राम में अमीरा प्योर फूड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े 21 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके अलावा ईडी ने ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ दर्ज मामले की जांच के दौरान धनशोधन रोधी कानून के तहत लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. ये मामला केरल में लॉटरी की बिक्री में हुई धोखाधड़ी से कथित तौर पर सिक्किम सरकार को हुए 900 करोड़ रुपये के नुकसान से संबंधित है.
सिक्किम सरकार को 910 करोड़ रुपये का...
ईडी ने एक बयान में आरोप लगाया है, “मार्टिन और उनकी सहयोगी कंपनियों व संस्थाओं ने 01.04.2009 से 31.08.2010 की अवधि के दौरान पुरस्कार विजेता टिकटों के दावे को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाकर अवैध लाभ कमाया, जिससे सिक्किम सरकार को 910 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ”
जमीन के बदले नौकरी...
वहीं, केंद्रीय जांच एजेंसी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में बिहार से लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में करीब 9 जगहों पर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के परिसरों पर छापे मारे थे.
यह भी पढ़ें.