नई दिल्ली: जेट एयरवेज के कर्ताधर्ता नरेश गोयल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले को लेकर बुधवार देर शाम नरेश गोयल के यहां छापेमारी भी की गई. ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया कि नरेश गोयल से पूछताछ लगातार जारी है. पिछले साल से नरेश गोयल लगातार विवादों के घेरे में हैं. यह विवाद तब खड़े हुए जब उनकी कंपनी जेट एयरवेज पर आठ हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगा. नरेश गोयल को पिछले साल मई में लंदन जाते समय हवाई जहाज से उतार लिया गया था.
नरेश गोयल के खिलाफ जांच एजेंसियों ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया हुआ है. गोयल और उनकी कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने बैंकों से लिए आठ हजार करोड़ रुपए तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर किए. इसके अलावा यह भी आरोप है कि गोयल विदेशों की कुछ कंपनियों के अघोषित मालिक हैं.
जांच एजेंसियां उनकी कुल 19 कंपनियों की जांच भी कर रही हैं, जिसमें से 14 भारत में और पांच विदेश में बताई जाती हैं. इसके अलावा गोयल पर मुंबई की एक ट्रैवल कंपनी में 46 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है. इस ट्रैवल एजेंसी का आरोप है कि उसके जरिए जेट एयरवेज में टिकट बुक किए गए थे, नरेश गोयल और कंपनी ने भरोसा दिया था कि उसका नुकसान नहीं होगा, लेकिन उसके बाद जेट एयरवेज ने अपनी उड़ानें बंद कर दीं और उसका पैसा वापस भी नहीं किया. इसको लेकर मुंबई पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज किया हुआ है.
बता दें कि साल 1967 में नरेश गोयल दिल्ली आए थे और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 1991 में उन्होंने टैक्सी चलाने के तौर पर उड़ान के क्षेत्र में शुरुआत की थी. हालांकि उसके बाद जेट एयरवेज पर कुछ गंभीर आरोप भी लगे, लेकिन साल 2002 में तो जेट एयरवेज ने घरेलू एयरलाइंस के मार्केट में इंडियन एयरलाइंस को भी पीछे छोड़ दिया था.
साल 2007 में एविएशन के क्षेत्र में अपना कब्जा बनाने के लिए नरेश गोयल ने एयर सहारा को भी खरीद लिया था. गोयल पर आरोप है कि उन्होंने बैंकों से लिया गया पैसा अवैध तरीके से भारत सहित विदेशों की कंपनियों में भी भेजा है. फिलहाल इस मामले में ईडी की पूछताछ लगातार जारी है और आने वाला समय नरेश गोयल और उनके परिवार पर भारी पड़ सकता है. गोयल के दो बच्चे हैं और उनकी जायदाद लंदन में भी बताई गई है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: देश के कौन-कौन से शहर हैं चपेट में? जानें- भारत में केरल से हरियाणा तक फैले मामलों की जानकारी
CoronaVirus: बीमारी से बचाव में N-95 मास्क कितना सुरक्षित और कितना कारगर है? जानिए