जम्मू-कश्मीर: ED ने आतंकी फंडिंग मामले में हिज़बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों की 13 संपत्तियां जब्त की
ED ने कहा कि कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन है और इसका प्रमुख कमांडर सैयद सलाहुद्दीन जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों को वित्तपोषण के लिए जिम्मेदार है.
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैयद सलाउद्दीन के खिलाफ दर्ज आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर आतंकियों की 13 संपत्तियों को जब्त किया है. ईडी की यह कार्रवाई हिज़बुल मुजाहिद्दीन के मोहम्मद शफी शाह और 6 आतंकियों के खिलाफ की गई है. बता दें कि सलाहुद्दीन वैश्विक स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत 1.22 करोड़ रूपये की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया. ये संपत्तियां आतंकी संगठन के लिए कथित तौर पर काम करने वाले बांदीपुरा निवासी मोहम्मद शफी शाह और राज्य के छह अन्य निवासियों से जुड़ी है.
Enforcement Directorate (ED) attached 13 properties of Mohammad Shafi Shah & six other terrorists of Hizb-ul-Mujahideen worth Rs 1.22 Crores in an ongoing investigation under Prevention of Money Laundering Act, 2002 (PMLA). pic.twitter.com/f3EzKadGjS
— ANI (@ANI) March 19, 2019
ईडी ने कहा कि उसने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कार्रवाई (यूएपीए) के तहत सलाहुद्दीन, शाह और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र का संज्ञान देने के बाद इस पर धन शोधन का एक आपराधिक मामला दर्ज किया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कश्मीर में सबसे ज्यादा सक्रिय आतंकी संगठन हिज़बुल मुजाहिद्दीन है. पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहने वाला इसका प्रमुख कमांडर सैयद सलाहुद्दीन जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों को वित्तपोषण के लिए जिम्मेदार है. उसने आईएसआई और पाकिस्तान आधारित संगठनों के साथ मिलकर जेकेएआरटी (जम्मू कश्मीर एफेक्टीज रिलीफ ट्रस्ट) नामक ट्रस्ट द्वारा जुटाए गए पैसों के जरिए भारतीय सरजमीं पर आतंकवाद का वित्तपोषण किया.’’
बयान में कहा गया कि हवाला और अन्य जरिए से यह धन भारत में भेजा गया. आतंकवाद के कथित वित्तपोषण मामले में शाह राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल में बंद है.
यह भी देखें