(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ED Action On Sheikh Shahjahan: शेख शाहजहां के साथ-साथ उसके करीबियों पर भी ED का एक्शन, संदेशखाली में करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त
ED Action On Sheikh Shahjahan: संदेशखाली मामले पर ईडी ने शेख शाहजहां और उसके भाईयों पर फिर कार्रवाई की है. इस मामले में ईडी ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ED Action On Sheikh Shahjahan: संदेशखाली मामले पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शेख शाहजहां के दोनों भाईयों और एक बेहत करीबी समेत कई अन्य आरोपियों की 14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. शेख शाहजहां के दोनो भाई आलमगीर और शिराजुद्दीन के अलावा एक करीबी शख्स शिव प्रसाद हाजरा की प्रॉपर्टी के साथ-साथ बैंक अकाउंट अटैच किए गए. इस लोगों पर पीएमएलए (PMLA) के तहत जमीन पर कब्जा करने को लेकर कार्यवाही की गई है.
अवैध जमीन पर बनाई गई थी प्रोपर्टी
ईडी ने जिस प्रॉपर्टी पर कब्जा किया उसे संदेशखाली के लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करके बनाई गई थी. इस मामले में ईडी ने अब तक 288 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति प्रोसिड ऑफ क्राइम के तहत चिह्नित की है. ईडी ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इससे पहले 12.7 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई थी
इससे पहले ईडी ने मार्च 2024 में शेख शाहजहां की लगभग 12.7 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. ईडी ने उस समय पूर्व टीएमसी नेता के 14 अचल संपत्ति और दो बैंक खातों को अटैच किया था. ईडी की ओर से अटैच की गई संपत्तियों में अपार्टमेंट, खेती की जमीन, गांव सरबेरिया, संदेशखाली और कोलकाता में जमीन और बिल्डिंग शामिल था.
शेख शाहजहां पर इन मामलों में दर्ज है केस
वेस्ट बंगाल पुलिस ने शेख शाहजहां के खिलाफ आर्म्स एक्ट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हत्या का प्रयास, जमीन पर जबरन कब्जे और उगाही जैसे संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं. शेख शाहजहां को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया.
पश्चिम बंगाल राशन घोटाला मामले में ईडी शेख शाहजहां के घर तलाशी के लिए पहुंची थी. इसके बाद बाद उन अधिकारियों पर हमला होने के बाद से शेख शाहजहां 5 जनवरी से फरार था.