Money Laundering: इंदौर में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, नगर निगम के पूर्व अधिकारी राजेश कोठारी की 1.31 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
Indore News: ईडी ने इंदौर नगर निगम के पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कोठारी के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 1.31 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.

ED Investigation: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंदौर नगर निगम के पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कोठारी के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत राजेश कोठारी की 1.31 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अनंतिम रूप से कुर्क कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने अपनी वैध आय से कहीं ज्यादा संपत्ति अर्जित की जो उनके सरकारी वेतन और अन्य ज्ञात स्रोतों से मेल नहीं खाती.
राजेश कोठारी इंदौर नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात थे और उनके कार्यकाल के दौरान कई अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई. जब इनकी संपत्ति की जांच की गई तो ये पाया गया कि उनकी घोषित आय और संपत्ति में भारी अंतर है. सूत्रों के अनुसार कोठारी ने ये संपत्ति भ्रष्टाचार और इलीगल लेन-देन के जरिए जुटाई. पहले ही इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी थी जिसके बाद ईडी ने अपनी जांच शुरू की.
ईडी ने इंदौर में अचल संपत्तियों को कुर्क किया
ईडी ने मामले की गहन जांच के बाद इंदौर में स्थित प्लॉट, मकान और अन्य अचल संपत्तियों को कुर्क किया. ये कुर्की प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के तहत की गई है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक जांच अभी जारी है और अगर जरूरी हुआ तो अन्य संपत्तियों को भी कुर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ईडी ये भी जांच कर रही है कि क्या इस भ्रष्टाचार में अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल थे.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
राज्य और केंद्र सरकारें भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही हैं और इस मामले में भी सख्त कार्रवाई की जा रही है. पिछले कुछ वर्षों में कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आय से ज्यादा संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है. इंदौर नगर निगम में ये पहला मामला नहीं है जहां अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और संपत्तियां जब्त की गई हैं. सरकार अब ऐसे मामलों में ईडी, सीबीआई और लोकायुक्त जैसी एजेंसियों के माध्यम से कड़ी कार्रवाई कर रही है.
ईडी की जांच में इलीगल संपत्ति के स्रोतों की तलाश
ईडी की जांच में अब ये पता लगाया जाएगा कि यह इलीगल संपत्ति किन स्रोतों से आई और इसे कैसे अर्जित किया गया. अगर आरोप सही पाए गए तो राजेश कोठारी की पूरी संपत्ति जब्त की जा सकती है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है जिससे और बड़े खुलासे हो सकते हैं. ईडी की ये कार्रवाई सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश है और आने वाले दिनों में इंदौर नगर निगम और अन्य सरकारी विभागों में भी जांच तेज हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

