Delhi Liquor Policy Case: ईडी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में समन भेजा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार (16 जनवरी) को बुलाया है.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता को ईडी ने इससे पहले समन मार्च और सितंबर 2023 में भेजा था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सब राजनीतिक बदले की भावना के तहत किया जा रहा है. सारे आरोप गलत है.
दरअसल, ईडी का दावा है कि के कविता दिल्ली शराब नीति केस में आरोपी हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई (Arun Ramchandra Pillai) के करीबी है.
अरविंद केजरीवाल को भी भेजा समन
ईडी ने हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद कजेरीवाल को भी चौथा समन भेजा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 18 जनवरी को बुलाया है.
कौन से आप नेता जेल में है?
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह कैद में हैं.
क्या आरोप है?
ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने संबंधी दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में गड़बड़ी थी. इसके जरिए कुछ डीलरों से कथित तौर पर पैसा लेकर उन्हें फायदा पहुंचाया गया है.
हालांकि आप ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कई बार कहा है कि जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि सबूत के आधार पर जांच एजेंसी काम कर रही है. ऐसे में जो भी गलत काम करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे गुट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता पर स्पीकर के फैसले को दी चुनौती