पश्चिम बंगाल सरकार में शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम की बड़ी बेटी पर भी केन्द्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कसा है. ईडी की तरफ 21 फरवरी को राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम की बड़ी बेटी को नोटिस जारी किया गया. केन्द्रीय एजेंसी की तरफ से ईडी के सॉल्ट लेक स्थित ऑफिस में इसी हफ्ते पूछताछ के लिए आने को कहा गया है.


दूसरी तरफ, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को कोयला घोटाले में सीबीआई का नोटिस मिलने से राजनीति में खलबली मच गई है. अभिषेक की पत्नी रुजिरा को तीन घंटे में दो बार सीबीआई ने नोटिस भेजा है. सीबीआई ने आज अभिषेक की साली यानी रुजिरा की बहन मेनका को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई के नोटिस के बाद अभिषेक ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह डरने वाली नहीं है.


कल तो अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ नहीं हो सकी, लेकिन आज सीबीआई दोबारा अभिषेक बनर्जी के घर जा सकती है. दो-ढाई घंटे बाद सीबीआई की टीम कल रुजिरा की बहन मेनका के घर भी पहुंचीं तो वो भी घर पर नहीं मिलीं. पत्नी रुजिरा सीबीआई के रडार पर आईं तो अभिषेक बनर्जी भड़क गए. अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम से नोटिस दिया है. हमें कानून पर पूरा भरोसा है. अगर वो सोचते हैं कि वो ये सब करके हमें डरा देंगे तो ये उनकी भूल है. हम उन लोगों में से नहीं है, जिन्हें डराया जा सकता है.’