1. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है. वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. https://bit.ly/3pontek

2. राज्ससभा सांसद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता आरसीपी सिंह को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आरसीपी सिंह नीतीश कुमार की जगह लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव नीतीश कुमार ने दिया, जिसका समर्थन सभी सदस्यों ने किया. https://bit.ly/2L2xM8T

3. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आज 32वें दिन भी जारी है. किसानों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का ताली थाली बजाकर विरोध किया. देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पहुंचे और कहा, "मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं, इनकी बातें सुनकर कृषि के तीनों क़ानूनों को वापस ले लीजिए." https://bit.ly/3ryqOcP

4. जम्मू के पुंछ जिले से सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. सुरक्षाबलों ने दावा किया कि आतंकी जम्मू के राजौरी जिले में धमाके की योजना बना रहे थे. https://bit.ly/3nRGbuF

5. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे की शतकीय पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है. भारत ने दूसरे दिन रविवार का अंत अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ किया. बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया. https://bit.ly/38GYrR1

सुपरस्टार रजनीकांत को अस्पताल से मिली छुट्टी, ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती https://bit.ly/38GYrR1


अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.