ED Summoned Saayoni Ghosh: पश्चिम बंगाल के कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल युवा कांग्रेस की अध्यक्ष और बंगाली एक्ट्रेस सायोनी घोष को ईडी (ED) ने फिर तलब किया है. उन्हें 5 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले एजेंसी ने शुक्रवार (30 जून) को भी उनसे पूछताछ की थी. तब 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सायोनी घोष (Saayoni Ghosh) ने कहा था कि उन्होंने कुछ दस्तावेज जमा किए हैं और ईडी अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है.
टीएमसी नेता ने कहा था कि मैं यहां 11 घंटे रुकी. मुझे लगता है कि ईडी अधिकारी संतुष्ट हैं. अगर वे मुझसे कहेंगे तो मैं दोबारा आ सकती हूं. इससे पहले ईडी ने 8 जून को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था. बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी और शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया जा चुका है.
पूछताछ को लेकर टीएमसी का बीजेपी पर हमला
बीजेपी और टीएमसी के बीच इस मामले पर लंबे समय के गतिरोध बना हुआ है. टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियां का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को परेशान कर रही है. शुक्रवार को ही तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष को निशाना बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि ये उनका बदला लेने का हताश प्रयास है.
टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने क्या कहा था?
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि कुछ एजेंसियां जो वहां हैं, सही काम नहीं कर रही हैं. वे कई लोगों खासकर विपक्ष को परेशान करने की असफल कोशिश कर रही हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सत्ता से बाहर होने से पहले बदला लेने की बेताब कोशिश है. जैसे दीया बुझने से पहले टिमटिमाता है, वही स्थिति बीजेपी की है. टीएमसी चीफ ममता बनर्जी भी इस मसले पर कई बार केंद्र सरकार पर हमला बोल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-