ED ने अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को फिर किया तलब, TMC बोली- 'सारे हथकंडे अपनाने के बाद अब वे...'
Bengal Teacher Recruitment Scam: ED के अधिकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती घोटाला में अभिषके बनर्जी और उनकी पत्नी से अलग-अलग दिन पूछताछ की जाएगी. टीएमसी ने ईडी के समन को बदले की राजनीति बताया.
Abhishek Banerjee ED Summons: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी ने उन्हें 9 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है. एक अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा को भी 11 अक्टूबर को पूछताछ के लिए तलब किया है.
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारे अधिकारी स्कूल भर्ती घोटाला मामले में 9 अक्टूबर को अभिषेक से और 11 अक्टूबर को उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ करेंगे. दोनों से हमारे सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.’’
अभिषेक बनर्जी के माता-पिता से हुई थी पूछताछ
इससे पहले ईडी ने तृणमूल कांग्रेस नेता के माता-पिता अमित और लता बनर्जी को इसी मामले में इसी सप्ताह अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए तलब किया था. ईडी ने डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक को 3 अक्टूबर को भी अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे.
वह ईडी के सामने पेश होने के बजाय पश्चिम बंगाल की कथित बकाया केंद्रीय निधि तत्काल जारी करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. विरोध प्रदर्शन के बाद ईडी से मिले समन को तृणमूल कांग्रेस ने अभिषेक फोबिया और बदले की राजनीति करार दिया.
क्या बोली टीएमसी?
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘हमारे प्रदर्शन कार्यक्रम को रोकने के मकसद से प्रदर्शन से पहले अभिषेक बनर्जी को समन भेजा गया था. सारे हथकंडे अपनाने के बाद प्रदर्शन रोकने में नाकाम रहने पर अब वे इस तरह की गंदी चालें चल रहे हैं. बनर्जी को तलब करना बदले की राजनीति और अभिषेक फोबिया के उदाहरण के अलावा कुछ नहीं है.’’
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में 2 और 3 अक्टूबर को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और इस दौरान उनके नेताओं को हिरासत में लिया गया था. पार्टी सांसदों, राज्य के मंत्रियों और मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) मजदूरों और पार्टी समर्थकों के साथ अभिषेक बनर्जी ने नई दिल्ली में मंगलवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था.
बीजेपी ने टीएमसी को घेरा
तृणमूल कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को किसी को समन भेजने से पहले तृणमूल कांग्रेस से विचार विमर्श करने की आवश्यकता नहीं होती है.
बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रवक्ता सामिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) घोटाला मामले में अदालत के निर्देशानुसार जांच की जा रही है. अगर तृणमूल कांग्रेस को किसी बात का डर नहीं है तो वे केंद्रीय एजेंसियों के सामने पेश होने से बच क्यों रहे हैं? अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वे कानूनी उपाय तलाश सकते हैं.’’
इससे पहले शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी से ईडी ने 12 सितंबर को करीब 9 घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद बनर्जी ने कहा था कि यह पूछताछ उन्हें विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की बैठक में हिस्सा लेने से रोकने का प्रयास था और यह इस बात का प्रमाण है कि टीएमसी विपक्षी एकता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
ये भी पढ़ें: Sikkim Flash Floods: सिक्किम में बादल फटने से 5 की मौत, जवानों समेत 40 लापता, पीएम मोदी ने सीएम प्रेम तमांग से की बात