ED Summons Bhavana Gawali: शिवसेना सांसद भावना गवली को ED ने समन जारी किया है. जानकारी के मुताबिक महिला प्रतिष्ठान ट्रस्ट में हुए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि सासंद के हाजिर नहीं होने ईडी Non-bailable warrant (NBW) के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटा सकती है. 


सूत्रों के मुताबिक, महिला प्रतिष्ठान ट्रस्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामला काफी पुराना है. इससे पहले भी भावना को ईडी की तरफ से समन भेजा गया था लेकिन वो अब तक एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुई हैं. वहीं अब उन्हें अगले हफ्ते पेश होने के लिए समन भेजा है. ईडी की तरफ से कहा गया है कि अगर इस बार भी हाजिर नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा और NBW के लिए इजाजत मांग सकती है. ईडी इस दौरान कोर्ट के सामने उन सबूतों को पेश करेगा जो मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत देते हो. 


(अपडेट जारी है) 


Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला का केंद्र पर बड़ा आरोप - इफ्तार के वक्त काटी जा रही है बिजली, लाउडस्पीकर विवाद का भी किया जिक्र  


Prashant Kishor: कांग्रेस के क्यों नहीं हुए प्रशांत किशोर, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी