Jacqueline Fernandez: ED ने 200 करोड़ की उगाही मामले में जैकलीन फर्नांडिस को फिर किया तलब
Jacqueline Fernandez Case: आरोप है कि जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे. ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क किया था.
Jacqueline Fernandez ED Enquiry: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) को महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के मामले में पूछताछ के लिए आज तलब किया है. जैकलीन से ईडी इस मामले को लेकर कई बार पूछताछ कर चुकी है. ईडी सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन से पहले भी कई बार पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुका है. आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ दिन पहले ही कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. हांलाकि, अदालत ने जैकलीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस को निलंबित कर दिया था. कोर्ट ने जैक्लीन को 31 मई से छह जून के बीच आबू धाबी में हो रहे आइफा अवॉड्रस में शिरकत करने की इजाजत दे दी थी.
आपको बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रूपये के जबरन वसूली करने के आरोप को लेकर ईडी की जांच चल रही है. आरोप है कि जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे. ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क किया, जिसे आरोपी सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट के रूप में दिया था. ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया कि सुकेश चंद्रशेखर की एक सहयोगी पिंकी ईरानी ने जैक्लीन की मुलाकात उससे करवाई थी. आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने पिंकी ईरानी के जरिए ही महंगे गिफ्ट और कैश जैकलीन तक पहुंचाए थे. महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से रंगदारी वसूल कर कोरोड़ों रुपये का तोहफा जैकलीन फर्नांडीज को भेजा था.
जेल में बंद है महाठग सुकेश
आपको बता दें कि दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक याचिका दाखिल की थी. जिसमें उसने तिहाड़ जेल में अपनी जान को खतरा होने का दावा करते हुए दिल्ली के बाहर किसी जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी. यही नहीं जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर बीते 23 मई से भूख हड़ताल पर बैठ गया. उसकी मांग है कि जेल नियमों के विरुद्ध जाकर उसे महीने में दो बार से ज्यादा उसकी पत्नि लीना मारिया पॉल में मिलने दिया जाए. बता दें कि आरोपी सुकेश की पत्नी लीना भी तिहाड़ जेल में ही बंद है.
इसे भी पढ़ेंः-