ED ने TMC नेता महुआ मोइत्रा को भेजा समन, 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें मामला
Mahua Moitra Summon: फेमा मामले में तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है. मोइत्रा को ईडी ने समन भेजा है.
Mahua Moitra Summon: ईडी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा को फेमा मामले में बुधवार (27 मार्च, 2024) को समन भेजा. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मोइत्रा को दिल्ली में पूछताछ के लिए 28 मार्च को बुलाया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. ईडी इससे पहले भी फेमा के तहत मोइत्रा को दो बार समन भेज चुकी है. हाल ही में मोइत्रा ने मामले में जांच के संबंध में ईडी के तरीके को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की थी. हालांकि, इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
ED summons TMC leader Mahua Moitra for questioning in FEMA case on March 28 in Delhi: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) March 27, 2024
महुआ मोइत्रा ने याचिका में क्या मांग की थी?
मोइत्रा ने याचिका में मांग की थी कि मामले से संबंधित किसी भी गोपनीय या असत्यापित जानकारी को मीडिया में प्रसारित नहीं किया जाए. उन्होंने 19 मीडिया संगठनों का नाम लेते हुए अदालत से उन्हें चल रही किसी भी असत्यापित, अपुष्ट, झूठी, अपमानजनक सामग्री को प्रसारित या प्रकाशित करने से रोकने का आग्रह किया था.
वहीं ईडी ने कहा था कि उन्होंने मीडिया में कोई जानकारी लीक नहीं की है. उसे प्रकाशित समाचार लेखों के स्रोतों के बारे में जानकारी नहीं है,
महुआ मोइत्रा को लोकसभा से किया था निष्कासित
मोइत्रा को संसद में रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने अडाणी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए कारोबारी हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लेकर सवाल किए थे.
मोइत्रा को टीएमसी ने इस बार फिर पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर अमेरिका की टिप्पणी से भारत नाराज! US राजनयिक को किया तलब