Mahua Moitra Summon: ईडी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा को फेमा मामले में बुधवार (27 मार्च, 2024) को समन भेजा. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मोइत्रा को दिल्ली में पूछताछ के लिए 28 मार्च को बुलाया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. ईडी इससे पहले भी फेमा के तहत मोइत्रा को दो बार समन भेज चुकी है. हाल ही में मोइत्रा ने मामले में जांच के संबंध में ईडी के तरीके को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की थी. हालांकि, इसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
महुआ मोइत्रा ने याचिका में क्या मांग की थी?
मोइत्रा ने याचिका में मांग की थी कि मामले से संबंधित किसी भी गोपनीय या असत्यापित जानकारी को मीडिया में प्रसारित नहीं किया जाए. उन्होंने 19 मीडिया संगठनों का नाम लेते हुए अदालत से उन्हें चल रही किसी भी असत्यापित, अपुष्ट, झूठी, अपमानजनक सामग्री को प्रसारित या प्रकाशित करने से रोकने का आग्रह किया था.
वहीं ईडी ने कहा था कि उन्होंने मीडिया में कोई जानकारी लीक नहीं की है. उसे प्रकाशित समाचार लेखों के स्रोतों के बारे में जानकारी नहीं है,
महुआ मोइत्रा को लोकसभा से किया था निष्कासित
मोइत्रा को संसद में रिश्वत लेकर सवाल पूछने के मामले में दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने अडाणी ग्रुप के मामले में पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए कारोबारी हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लेकर सवाल किए थे.
मोइत्रा को टीएमसी ने इस बार फिर पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर अमेरिका की टिप्पणी से भारत नाराज! US राजनयिक को किया तलब