ED के रडार पर अब एक और विपक्षी नेता, उद्धव ठाकरे के करीबी रवींद्र वायकर पर दर्ज हुआ मामला
प्रवर्तन निदेशालय ने उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता नरेंद्र वायरकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उन पर यह केस मुंबई आर्थिक अपराध शाखा की तरफ से ट्रांसफर किया गया है.
ED FIR Against UBT leader: महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर उद्धव ठाकरे के करीबी और यूबीटी शिवसेना के नेता रवींद्र वायकर आ गये हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने बीएमसी के साथ समझौते का उल्लंघन कर मुंबई के जोगेश्वरी में एक लग्जरी होटल के निर्माण के संबंध में शिवसेना (यूबीटी) विधायक रवींद्र वायकर, उनकी पत्नी और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया है.
सूत्रों के मुताबिक ईडी वायरकर समेत अन्य आरोपियों को पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है. अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने रवींद्र वायकर से मामले से संबंधित सभी दस्तावेज और बयान ले लिये हैं. ये वो बयान हैं जो उन्होंने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को दिए थे.
एक्शन में है प्रवर्तन निदेशालय
बीते कुछ महीनों से अगर ईडी के काम-काज पर नजर डालें तो हम पाएंगे कि प्रवर्तन निदेशालय काफी ज्यादा एक्टिव है. एक दिन पहले छत्तीसगढ़ में ईडी ने महादेव ऐप जोकि ऑनलाइन सट्टेबाजी का व्यापार करता है उस पर कार्रवाई करते हुए पांच करोड़ रुपये जब्त कर लिए थे.
कांग्रेस और उनकी समान विचारधारा वाले दलों ने कहा है कि बीजेपी सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है इसलिए चुनावी समय में ईडी के वरिष्ठ अधिकारी छत्तीसगढ़ का दौरा करते रहे हैं लेकिन उनकी जांच नहीं की जाती है. सीएम ने मांग करते हुए कहा, आम यात्रियों की जांच की जा रही है. हेलीकॉप्टर और वाहनों (कारों) से यात्रा करते समय हमारी जांच की जाती है. सीआरपीएफ और ईडी दोनों की जांच की जानी चाहिए.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी साधा निशाना
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की छापामारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, 'जिस तरह पड़ोसी देश से टिड्डी दल राज्य में प्रवेश करते हैं उसी तरह ईडी दल लगातार राज्य में आ रहे हैं. देश के विभिन्न आर्थिक अपराधी आज विदेशों में बैठे हैं. ये बताता है कि ईडी की क्षमता कम हुई है. आर्थिक भगोड़े पकड़े जाने चाहिए लेकिन आज ईडी का दुरूपयोग राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के विरूद्ध किया जा रहा है.'
ये भी पढ़ें: 'राज्यसभा के सभापति से बिना शर्त माफी मांगें राघव चड्ढा', सदन से निलंबन के मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश