नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आज फिर पूछताछ करेगा. ईडी ने कल सुबह 10.30 बजे वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने बुधवार को वाड्रा से करीब तीन घंटे पूछताछ की थी.


इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा बुधवार सुबह साढ़े दस बजे अपने वकीलों के साथ मध्य दिल्ली के जामनगर हाऊस स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. उनके साथ उनके वकील भी थे. वह करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद वहां से निकले. अधिकारियों ने बताया कि वाड्रा ने मामले के जांच अधिकारी (आईओ) से कहा कि वह स्वस्थ नहीं हैं और इसलिए उनके बयान को दर्ज किया जाना रोक दिया गया.


गौरतलब है कि खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए वाड्रा मंगलवार को समन पर पेश नहीं हुए थे. ईडी अब तक वाड्रा से दिल्ली और जयपुर में 6 दिन पूछताछ कर चुकी है. दरअसल, दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच में सहयोग करने के लिये कहा था. वाड्रा के खिलाफ ईडी का मामला लंदन में संपत्ति खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुड़ा हुआ है. यह संपत्ति ब्रायनस्टन स्क्वायर में है और इसकी कीमत 19 लाख (ब्रिटिश पाउंड) है. इसे उन्होंने बेनामी के जरिए कथित तौर पर हासिल किया था.


एजेंसी ने कोर्ट को बताया था कि उसे लंदन में वाड्रा से संबद्धित विभिन्न नई संपत्तियों की जानकारी मिली है. इनमें दो मकान शामिल हैं, एक की कीमत 50 लाख पाउंड और दूसरे की कीमत 40 लाख पाउंड है. इसके अलावा छह फ्लैट और अन्य संपत्तियां हैं. बीकानेर (राजस्थान) में एक कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक अन्य मामले में भी वाड्रा ने जयपुर में ईडी के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं.


पुलवामा हमलाः भारत की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान जाने वाला भारत के हिस्से का पानी रोका


नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरीः EPFO ने PF पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.65% की


पुलवामा हमला: कांग्रेस का पीएम पर हमला, कहा- जब देश शहीदों के टुकड़े चुन रहा था, मोदी जी नौका विहार कर रहे थे


पीएम मोदी पर लगाए आरोपों पर बीजेपी का पलटवारः कहा- कांग्रेस के सुर इमरान जैसे