सोशल मीडिया पर तानाजी फिल्म का एडिटेड वीडियो वायरल, पीएम मोदी को दिखाया गया शिवाजी महाराज
फिल्म के एक एडिटेड वीडियो में फिल्म के किरदारों के चेहरों पर राजनेताओं के चेहरे लगाए गए हैं जिसे लेकर विवाद हो गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद से छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बार-बार विवाद खड़े हो रहे हैं. कभी किताब में प्रधानमंत्री मोदी को शिवाजी महाराज जैसा बताया जाता है तो विवाद हो जाता है. कभी शिवाजी के वंशजों को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है. ताजा विवाद सोशल मीडिया पर वायरल तानाजी फिल्म के वीडियो को लेकर है.
फिल्म के एक एडिटेड वीडियो में फिल्म के किरदारों के चेहरों पर राजनेताओं के चेहरे लगाए गए हैं जिसे लेकर विवाद हो गया है. शिवाजी महाराज के चेहरे पर प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा लगाया गया है. वहीं तानाजी के चेहरे पर अमित शाह का चेहरा और उदय भान के चेहरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के चेहरा लगाया गया है.
संजय राउत ने किया विरोध
शिवसेना नेता संजय राउत ने इस वायरल वीडियो की खिलाफत की है और कहा है कि जिन चैनलों पर यह वीडियो चल रहा है वह उनसे पूछताछ भी कर रहे हैं. संजय राउत कह रहे हैं कि शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
तानाजी फिल्म के प्रोमो को किसी ने एडिट किया है. तानाजी फिल्म वैसे तो कोंडाना किले को लेकर बनी है, लेकिन इस प्रोमो में कोंडाना किले की जगह दिल्ली विधानसभा को लेकर जंग दिखाई जा रही है.
जैसे शिवाजी कोंडाना जीतने के लिए तानाजी को चुनते हैं वैसे ही एडिटेड प्रोमो में प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली जीतने के लिए अमित शाह को चुन रहे हैं. फिल्म के प्रोमो में उदय भान ने जो किरदार निभाया जो डायलॉग बोले उन डायलॉग को विधानसभा चुनाव से जोड़कर उदय भान के चेहरे पर केजरीवाल का चेहरा लगाकर दिखाया जा रहा है. यह वीडियो किसने वायरल किया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
इससे पहले भी हो चुका है विवाद
छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बार-बार विवाद जन्म ले रहे हैं. इससे पहले एक किताब को लेकर विवाद हुआ था. जब शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने शिव सेना पर सवाल खड़े किए थे.
जवाब में शिवसेना के सांसद संजय राउत ने उनके वंश पर सवाल खड़े कर दिए थे जिस पर जोरदार विवाद हुआ था. अब इस एडिटेड प्रोमो के बाद संजय रावत खिलाफत में आ गए हैं. वह सवाल कर रहे हैं कि उनके बयान को लेकर जिन्होंने सांगली और सतारा को बंद किया था वह अब इस एडिटेड वीडियो को लेकर चुप क्यों है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: JDU स्टार प्रचारक लिस्ट से PK के बाहर होने पर टीम ने कहा- रिजल्ट बताएगा कौन है स्टार
बेटियों पर केस दर्ज होने पर बोले शायर मुनव्वर राणा, हुकूमत कान में तेल डालकर बैठी है