नई दिल्लीः आज सुबह मीडिया इंडस्ट्री के वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज़ पोर्टल ‘द क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ ग्रुप के फाउंडर राघव बहल के घर और और दफ्तर की तलाशी इनकम टैक्स विभाग ने ली. अब इसको लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया सामने आया है और उसने अपनी चिंता जारी की है. एडिटर्स गिल्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा गया है कि द क्विंट के फाउंडर और प्रमोटर राघव बहल के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से की गई तलाशी को लेकर वो अपनी चिंता जाहिर करता है.


एडिटर्स गिल्ड मानता है कि जानबूझकर कराई गए इनकम टैक्स की छानबीन और सर्वे गंभीर रूप से मीडिया की स्वतंत्रता को कमजोर कर देगा और सरकार को इस तरह की कोशिशों को रोकना चाहिए.


ट्वीट में लिखा गया है कि राघव बहल एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की एक्जीक्यूटिव समिति के सदस्य भी हैं और नेटवर्क 18 ग्रुप के संस्थापक भी हैं. अपने बयान में बहल ने कहा भी है कि वो एक पूरी तरह टैक्स नियमों का पालन करने वाली यूनिट हैं और वो सभी उचित डॉक्यूमेंट टैक्स विभाग को उपलब्ध भी कराएंगे. 


एडिटर्स गिल्ड ने इस बात पर भी गुस्सा जताया है कि राघव बहल को आयकर अधिकारियों को पुरजोर तरीके से किसी भी तरह के मेल और दस्तावेज देखने से मना करना पड़ा जिसमें बेहद गंभीर और संवेदनशील पत्रकारिता संबंधी सामिग्री हो सकती है. इसके अलावा उन्हें ये भी कहना पड़ा कि अगर अधिकारी ऐसा करते हैं तो इसके खिलाफ कठोर कदम उठाने पड़ सकते हैं.


जहां तक टैक्स प्रशासन को हर तरह के अधिकार हैं कि वो उचित नियमों के अंतर्गत हर तरह की जांच करे लेकिन इसका सरकार के आलोचकों को डराने-धमकाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.


दरअसल आज सुबह बहल ने अपने घर और दफ्तर पर हुई आयकर विभाग की तलाशी के बाद लिखा था कि ''मुझे उम्मीद है कि एडिटर्स गिल्ड इस मामले में हमारा साथ देगा और ऐसा करके भविष्य में किसी और मीडिया संस्थान के साथ ये होने से रोकेगा.


क्या है मामला
आयकर विभाग ने आज कथित टैक्स चोरी से जुड़े एक मामले में मीडिया क्षेत्र के दिग्गज राघव बहल के नोएडा स्थित घर और 'द क्विंट' के दफ्तर की तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम ने तड़के नोएडा स्थित बहल के आवास पर छापा मारा और जिस मामले की जांच की जा रही है उससे संबंधित दस्तावेज तथा अन्य सबूत तलाश रहे हैं.


ऐसा माना जा रहा है कि विभिन्न लोगों द्वारा टैक्स चोरी किये जाने के मामले से जुड़ी जांच के संबंध में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है. बहल न्यूज़ पोर्टल ‘क्विंट’ और ‘नेटवर्क 18’ समूह के संथापक और जाने-माने मीडिया कारोबारी हैं.


'द क्विंट' के संस्थापक राघव बहल के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा